CSK VS RR : चेपॉक के मैदान में मिली पहली जीत के बाद ख़ुशी से गदगद हुए संजू, गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय
By Manika Paliwal On April 13th, 2023

CSK VS RR : आईपीएल 2023 का 17 वे मुकाबले में राजस्थान की टीम ने चेन्नई को 3 रनों से हराकर मुकाबले में रोमांचक जीत को अपने नाम किया है। इस मैच में टॉस जीतकर सीएसके के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। हालांकि इस मुकाबले को जीतने के लिए सीएसके के कप्तान ने एड़ी चोटी का जोर लगाया। लेकिन आज धोनी का जादू मैदान पर नहीं चल पाया जिसकी वजह से राजस्थान टीम को यह शानदार जीत नसीब हुई।
Read More : RR VS DC : संजू की तेज चाल के औंधे मुहं गिरी दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान ने 57 रनों से जीता मुकाबला
मुकाबलें के बाद संजू ने दिया बड़ा बयान
“आपको लड़कों को श्रेय देना होगा। गेंदबाजों ने अंत में अपना संयम बनाए रखा और वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, हमने भी अपने कैच लपके। मेरी चेपॉक से अच्छी यादें नहीं हैं, मैं यहां कभी नहीं जीता और आज जीतना चाहता हूं। गेंद ग्रिप कर रही थी और इसलिए, हम ज़म्पा को इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में लाए।रुतु के आउट होने के साथ हमारे पास अच्छा पावरप्ले था
सोचा था कि अगर हम बहुत ज्यादा दिए बिना पावरप्ले से बाहर हो सकते हैं तो हमारे पास काम करने के लिए स्पिनर हैं। पिछले दो ओवर तनावपूर्ण थे, मैंने इसे गहरा करने की कोशिश की लेकिन आप उस आदमी (धोनी) के साथ कभी सुरक्षित नहीं हैं। आपको उस आदमी के लिए सम्मान होना चाहिए और वह क्या कर सकता है। उसके खिलाफ कुछ भी काम नहीं करता।”
राजस्थान ने जीता तीसरा मुकाबला
राजस्थान की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए बना रहे हैं कि राजस्थान टीम की शुरुआत एक आम थी। जहां टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 8 गेंदों पर 10 रन बनाए तो वहीं उनकी जोड़ीदार यानी कि जोस बटलर ने 36 गेंदों में 52 रन बनाकर एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। टीम के लिए पडीकर ने 26 गेंदों पर 38 रन बनाए थे .
वही संजू सैमसन टीम के कप्तान आज अपना खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे। अश्विन ने 22 गेंदों पर 30 रन तो वही हेटमायर 18 गेंदों पर 30 रन बनाने का काम किया टीम के लिए दोनों ने 6 गेंदों पर 4 रन तो वही होल्डर शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे टीम के लिए जंपा 1 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें कि सीएसके के लिए जडेजा, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए। जबकि मोईन अली को एक विकेट मिला।