IPL 2023 : ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ युज़वेंद्र चहल ने रचा इतिहास, बने आईपीएल के नंबर एक गेंदबाज

IPL 2023 : आईपीएल का 56 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे स्पिनर गेंदबाज युज़वेंद्र चहल ने इतिहास रच डाला। गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान युज़वेंद्र चहल मात्र एक विकेट चटकाते ही आईपीएल के नंबर एक गेंदबाज बन चुके हैं। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो को भी कहीं पीछे छोड़ दिया है।उन्होंने 161 मैचों में 183 विकेट चटकाए थे, लेकिन युज़वेंद्र चहल 184 विकेटों के साथ ब्रावो से ऊपर आकर शीर्ष गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने उनके रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, और यह विकेट 143 मैचों में बनाए हैं।

नितीश राणा का विकेट चटका रच बैठे इतिहास

आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल स्पिन के जादूगर कहलाने वाले युजवेंद्र चहल आईपीएल 2023 के 56वें मुकाबले में यह कीर्तिमान रच बैठे हैं। युज़वेंद्र चहल ने इस मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। केकेआर के खिलाफ खेले जा रहे मैच में युज़वेंद्र चहल ने केकेआर के कप्तान नितीश राणा को आउट कर ड्वेन ब्रावो को कहीं अधिक पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने 21.59 की औसत और 7.66 की इकोनामी से यह विकेट लगाया है।

आईपीएल में सबसे अधिक विकेट

184 विकेट – युज़वेंद्र चहल के नाम
183 विकेट – ड्वेन ब्रावो के नाम
174 विकेट – पीयूष चावला के नाम
172 विकेट – अमित मिश्रा के नाम
171 विकेट – रविचंद्रन अश्विन के नाम

चहल की बेहतरीन गेंदबाजी

इस मैच के दौरान युज़वेंद्र चहल ना सिर्फ नंबर 1 के गेंदबाज बन गए हैं,बल्कि अपनी धाकड़ गेंदबाजी से उन्होंने मैदान में तहलका मचा दिया। 4 ओवर में महज 24 रन देकर उन्होंने 4 विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने वे़कटेश अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर के विकेट भी चटकाए। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी केकेआर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही।

उनके दो विकेट पावरप्ले के दौरान ही आउट हो गए। ट्रेंट बोल्ट ने ओपनर जेसन रॉय को 10 और रहमानुल्लाह गुरबाज को 18 रनों पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। इसके बाद कप्तान नीतीश राणा भी राजस्थान रॉयल्स के सामने नहीं टिक सके और मात्र 22 रन बनाकर वह भी आउट हो गए।

Read Also:-डेब्यू Test Match और अंतिम Test Match में शतक जड़ने वाले 3 बल्लेबाज, 2 ने भारतीय क्रिकेट को किया बदनाम