IPL 2023 : आईपीएल में यशस्वी जायसवाल रच बैठे इतिहास, तोड़ दिया 15 साल पुराना रिकॉर्ड

IPL 2023 : मात्र 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल इस समय क्रिकेट की गलियों में तहलका मचाते नजर आ रहे है। एक के बाद एक लगातार वह आक्रमक पारियां खेलते नजर आ रहे हैं। उनके दमदार प्रदर्शन के चलते इस समय लोगों के बीच उनकी जमकर तारीफें हो रही हैं। शुक्रवार को खेले गए पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले में वह धमाकेदार पारी खेल कर इतिहास रच बैठे।

सबसे अधिक रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी

आईपीएल 2023 के अंतर्गत राजस्थान और पंजाब के बीच शुक्रवार को एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें राजस्थान की टीम पंजाब किंग्स को शिकस्त देते हुए प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार है। इस जीत के असली हीरो रहे यशस्वी जयसवाल आईपीएल सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने बेहतरीन पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शॉन मार्श का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उन्होंने साल 2008 में एक खिलाड़ी के तौर पर 616 रनों का रिकॉर्ड बनाया था। इस रिकॉर्ड को 15 सालों से कोई नहीं तोड़ सका था, लेकिन यशस्वी जयसवाल ने घातक पारी खेलते हुए 617 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वही 42 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया।

शुरुआत से ही बेहतरीन अंदाज में नजर आ रहे यशस्वी जयसवाल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा, और 36 गेंदों में 8 चौके जड़ 50 रन बनाए। अब 14 मैचों में यशस्वी जायसवाल के नाम 48.07 की औसत और 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन हो चुके हैं। इसके साथ-साथ यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान एक शतक और पांच अर्धशतक जड़ दिये। अपनी इस बेहतरीन पारी के चलते यशस्वी जायसवाल 600 रन के साथ सबसे अधिक स्ट्राइक रेट वाले चौथे और दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं।

आईपीएल सीजन में किसका रहा सबसे अधिक हाईएस्ट स्ट्राइक रेट

आईपीएल सीजन में सबसे अधिक हाईएस्ट स्ट्राइक रेट (कम से कम 600 रन) बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल है।

183.13 – क्रिस गेल ने (आरसीबी 2011)

173.6 – ऋषभ पंत ने (दिल्ली कैपिटल्स 2018)

168.8 – एबी डिविलियर्स ने (आरसीबी 2016)

163.61 यशस्वी जायसवाल ने (आरआर, 2023)

Read Also:-SRH vs RCB : विराट कोहली ने IPL में शतक जड़ कई बड़े-बड़े रिकार्डों को किया चकनाचूर