IPL 2023 : क्या KKR प्लेऑफ में कर सकेगी क्वालीफाई, जानिए क्या कहता हैं समीकरण

IPL 2023 : आईपीएल के लीग मैचों के 40 से अधिक मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें कई टीमें तो अपने आधे से अधिक मुकाबले भी खेल चुकी हैं। ऐसी ही टीमों में कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम भी शामिल है, जिसे हाल ही में गुजरात टाइटंस के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद केकेआर की चुनौतियां और भी अधिक बढ़ चुकी हैं।

केकेआर की टीम 9 में से 6 हार के बाद 6 पॉइंट्स और 0.147 की नेट रन रेट के साथ आठवें स्थान पर मौजूद है। ऐसी सिचुएशन में केकेआर टीम का प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। लेकिन अभी संभावनाएं बरकरार हैं। आइए जानते हैं कि समीकरण से क्या निष्कर्ष निकलता है।

कैसे करेगी प्लेऑफ में क्वालीफाई केकेआर

अब केकेआर के पास मात्र 5 मुकाबले शेष रह गए हैं, जिसके चलते उसे न सिर्फ अपनी जीत बल्कि विरोधी टीम को एक बड़े अंतर के साथ हराना भी होगा। अगर केकेआर अगले 5 मुकाबले जीतने में कामयाब रही, तो उसके पास 16 अंक हो जाएंगे, लेकिन उसकी चुनौतियां तो तब भी बरकरार रहेंगी क्योंकि गुजरात टाइटंस 12 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है।

वही राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स, और पंजाब किंग्स इससे पहले भी 10 -10 अंक हासिल करने में कामयाब रही है, लेकिन केकेआर को अपनी इस उम्मीद को बरकरार रखना होगा, कि गुजरात टाइटंस अपने खेले जाने वाले अगले 6 में से 5 लखनऊ सुपर जायंट्स 6 में से 4, आरआर, सीएसके और पीबीकेएस को अपने 5 में से कम से कम 3 मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़े, जिसके चलते टॉप 5 टीमों के पास 14 अंक हो जाएंगे और केकेआर 16 अंकों के साथ क्वालीफाई कर सके। लेकिन यह किसी भी स्थिति में पॉसिबल नहीं हो सकेगा, लेकिन क्रिकेट में संभावना बरकरार रखनी चाहिए।

दूसरी टीमों का प्रदर्शन तय करेगा जीत

केकेआर की टीम कैसे क्वालीफाई में पहुंच सकेगी, इसका फैसला दूसरे टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर होगा। अगर गुजरात टाइटंस अपने 6 में से तीन मुकाबले भी हार जाती है, तो उसके पास 18 अंक मौजूद रहेंगे। वही एलएसजी 6 में से तीन हार होने के बाद 16 अंक हासिल कर सकेगी।

वही आरआर, सीएसके और पीबीकेएस अगर 2-2 भी हारती है, तो उसके पास 16 अंक हो जाएंगे, ऐसी स्थिति में केकेआर को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ-साथ दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी डिपेंड रहना पड़ेगा, वही केकेआर को छठे स्थान पर काबिज आरसीबी और मुंबई इंडियंस से भी जोरदार टक्कर का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि उनके पास 8-8 पॉइंट मौजूद है।

कब होंगे केकेआर के अगले मुकाबले

  1. 04 मई केकेआर बनाम सनराइजर्स
  2. 08 मई केकेआर बनाम पीबीकेएस
  3. 11 मई केकेआर बनाम राजस्थान रॉयल्स
  4. 14 मई केकेआर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
  5. 20 मई केकेआर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

Read Also:-IPL 2023, LSG vs RCB : विराट कोहली गौतम गंभीर पर पड़े भारी, केएल राहुल की इस गलती से लखनऊ को मिली 18 रनों से शिकस्त