IPL 2023 : वीरेंद्र सहवाग ने IPL 2023 के टॉप 5 बल्लेबाजों का किया चयन, लिस्ट में रिंकू सिंह सहित यह खिलाड़ी शामिल

IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के रोमांचक मुकाबलों का दौर चालू है और अब बहुत जल्द इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा रविवार 28 मई को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जिसमें कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है इसमें कई ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्होंने इस मुश्किल समय में रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई है। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आई पी एल 2023 के अपने टॉप 5 बल्लेबाजों का चयन किया है।

आईपीएल 2023 : वीरेंद्र सहवाग के टॉप 5 बल्लेबाज

रिंकू सिंह

वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2023 के टॉप 5 बल्लेबाजों का चयन किया, जिनमें उन्होंने क्रिकबज पर चर्चा करते हुए पहला नाम रिंकू सिंह का लिया है। उन्होंने कहा कि ‘मेरे माइंड में सबसे पहला नाम रिंकू सिंह का आता है, क्योंकि आपके माइंड में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं‌ होगा, जो लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहा हो, लेकिन यह कारनामा रिंकू सिंह कर चुके है।’

शिवम दुबे

इसी सूची में दूसरे नंबर पर चेन्नई के स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे के नाम को वीरेंद्र सहवाग ने शामिल किया है। वह शिवम के ताबड़तोड़ प्रदर्शन और छक्के जड़ने की कला से बहुत अधिक प्रभावित हुए। उन्होंने शिवम दुबे को लेकर कहा कि “मेरे लिए दूसरे नंबर पर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शिवम दुबे हैं, जो 160 से अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाने में कामयाब रहे हो, और कुल 33 छक्के जड़ दिए हो। हालांकि उनका पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन इस सीजन उनका काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है और मैदान पर आते ही उन्होंने छक्कों की बरसात शुरू कर दी है।”

यशस्वी जायसवाल

पांच खिलाड़ियों की सूची में वीरेंद्र सहवाग ने यशस्वी जयसवाल के नाम को भी शामिल किया है। जी हां राजस्थान के युवा खिलाड़ी ओपनर यशस्वी जयसवाल, उन्होंने यशस्वी को लेकर कहा कि ‘तीसरा पिक मेरा ओपनर है जिसका नाम मुझे लेना ही पड़ेगा, क्योंकि उसने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है और इन्हीं कारणों के चलते मुझे उसका चयन करना पड़ा वह यशस्वी जयसवाल है।’ आईपीएल सीजन में यशस्वी जायसवाल ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबको अपना मुरीद बना लिया है।

सूर्यकुमार यादव

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपनी इस सूची में चौथे स्थान पर भारतीय टीम के मिस्टर 360-degree सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल किया है सूर्यकुमार यादव का आईपीएल में काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा। सूर्यकुमार यादव को लेकर सहवाग ने बताया कि ‘हालाकि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीरो बना रहे थे लेकिन आई पी एल 2023 में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।’इस आईपीएल सीजन में सूर्यकुमार यादव ने 1 शतक सहित 600 से अधिक रन बनाए हैं।

हेनरी क्लासेन

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपने इस सूची में पांचवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ खिलाड़ी हेनरी क्लासेन का नाम लिया है। वीरेंद्र सहवाग ने क्लासेन की स्पिन के खिलाफ रन बनाने की बेहतरीन कला की जमकर तारीफें की है, उन्होंने इसे लेकर बताया कि इस सूची में अंत में मैंने हेनरी क्लासेन को शामिल किया है, जो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मध्यक्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी करते नजर आए हैं। उन्होंने एक मैच में शतक भी जड़ा है। बहुत कम ही ऐसे विदेशी खिलाड़ी होते हैं, जो स्पिन के खिलाफ रन बनाने की कला में निपुण होते हैं।”

Read Also:-IPL 2023 Final : गुजरात और CSK से हुई थी शुरुआत, उन्हीं पर होगा आईपीएल 2023 का अंत जानिए कौन बनेगा चैंपियन