IPL 2023 Final : गुजरात और CSK से हुई थी शुरुआत, उन्हीं पर होगा आईपीएल 2023 का अंत जानिए कौन बनेगा चैंपियन

IPL 2023 Final : कल 26 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच क्वालीफायर 2 का मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात ने मुंबई को 62 रनों से शिकस्त देते हुए आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में एंट्री ले ली है। गुजरात क्वालीफायर मुकाबले में 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 133 रन बनाने में कामयाब रहा, वहीं जवाब में उतरी मुंबई इंडियंस 18.2 में 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अब आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

शुभमन गिल और मोहित शर्मा ने दिलाई जीत

दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के दौरान गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल और मोहित शर्मा ने दमदार प्रदर्शन किया‌ है। जहां शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में 129 रनों की बेहतरीन पारी खेली, वहीं मोहित शर्मा ने महज 2.2 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके साथ ही यह दोनों खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के लिए जीत के असली हीरो रहे।

आईपीएल 2023 की ट्रॉफी होगी किसके नाम

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के रोमांचक मुकाबले के साथ ही आईपीएल 2023 का आगाज हुआ था, अब यही दोनों टीमें आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में भी खेलेंगी। 28 मई को इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और इस मैच के परिणाम ही इस आईपीएल सीजन के असली बादशाह का फैसला करेंगे।

पहले मैच के क्या रहे परिणाम

आईपीएल 2023 का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ था। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स को शिकस्त का सामना करना पड़ा था,वही गुजरात 5 विकेट से इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रही थी। जहां चेन्नई पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 178 रन बनाने में कामयाब रही, वहीं गुजरात ने यह मैच 19.2 ओवर में ही जीत लिया। इस मैच के असली हीरो राशिद खान रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट झटके। इसके साथ ही उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी कर 3 गेंदों पर 10 रन भी बनाए थे।

Read Also:-IPL 2023 : कोहली और धवन जैसे दिग्गजों की लिस्ट में अब शुभमन गिल का नाम, लगातार दो शतक जड़ मचाया धमाल