IPL 2023 : शतक जड़ विराट कोहली को आई पत्नी की याद, किया अनुष्का को वीडियो कॉल, पत्नी ने दिया यह रिएक्शन

IPL 2023 : आईपीएल 2023 का 65वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी द्वारा सनराइजर्स को 8 विकेट से हराया गया। इस मुकाबले में विराट कोहली ने हैदराबाद के मैदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ क्रिकेट प्रेमियों को अपना मुरीद बना लिया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरे विराट कोहली ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 103 रन बनाए। किंग कोहली का यह आईपीएल में 4 साल बाद शतक है जिसे जडने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

वीडियो कॉल से बयां किए अपने जज्बात

विराट कोहली ने इस मैच के दौरान शतक जड़ते हुए इस मैच को भारी अंतर से जीतने में कामयाब रहे, जिसकी खुशी उनके चेहरे पर स्पष्ट नजर आ रही थी। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अपने पति के साथ अक्सर मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहती हैं, लेकिन इस बार वह इस मैदान पर मौजूद नहीं थी, जिसके चलते विराट कोहली उन्हें बहुत मिस कर रहे थे। शतक जड़ने के बाद उन्हें अपनी पत्नी की याद आ गई और उन्होंने पत्नी को वीडियो कॉल मिलाते हुए अपने दिल के जज्बात पत्नी के सामने बयां किए।

उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी पति के शतक जड़़ने‌ पर बेहद खुश नजर आईं, और उन्होंने यह खुशी अपने पति के सामने भी जाहिर की। इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनुष्का ने विराट की तस्वीरों के साथ लिखा है कि वह एक बॉम्ब है। क्या पारी है। इसी के साथ दिल वाला इमोजी भी शेयर किया है।

हैदराबाद आरसीबी और कोहली के नारों से गूंज उठा

भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर विराट कोहली ने बड़ा शॉट खेलना चाहा, जिसे लेकर वह बाउंड्री लाइन के पास आउट हो गए। विराट कोहली की इस बेहतरीन पारी को देखने के बाद हैदराबाद का क्रिकेट स्टेडियम विराट कोहली और आरसीबी के नारों से गूंजने लगा। शतक जड़ने के बाद विराट कोहली थोड़ा इमोशनल भी हुए। वही जब यह बेहतरीन पारी खेलने के बाद वह मैदान पर वापसी कर रहे थे। उस दौरान सनराइजर्स के खिलाड़ी उन्हें बधाई देते नजर आए।

14 अंक के साथ आरसीबी चौथे स्थान पर

इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। इसके बाद पॉइंट्स टेबल में वह 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज हो गई है। इस दौरान आरसीबी का नेट रन रेट ‌0.180 है। आरसीबी ने 14 पॉइंट और – 0.128 NRR के साथ काबिज मुंबई को और नीचे पहुंचा दिया है।

अब सभी टीमों के पास सिर्फ अपने 11 मुकाबले शेष रह गए हैं, ऐसी स्थिति में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बाहर होने के बाद अब प्ले ऑफ के लिए खेला जाने वाला यह मुकाबला और भी अधिक रोमांचक हो गया है। अब तक 18 अंकों के साथ सिर्फ गुजरात टाइटंस क्वालीफाई कर चुकी है, अब देखना यह होगा कि आखिर कौन सी 4 टीमें इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करती है।

Read Also:-IPL 2023 Playoffs : हार के बाद भी कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है पंजाब किंग्स, जानिए समीकरण