IPL 2023 : विराट कोहली दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर बने, जिन्होंने RCB की तरफ से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
By Sangeeta Tiwari On May 21st, 2023

IPL 2023 : आईपीएल 2023 में रोमांचक मुकाबला का दौर चालू है। सभी टीमें अपने दमदार प्रदर्शन में लगी हुई है। रविवार 14 मई को आईपीएल का 60वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी द्वारा राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से करारी शिकस्त दी गई। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और मात्र 18 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इस मुकाबले के दौरान जब वह मैदान पर उतरे उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड रच डाला। जी हां विराट कोहली T20 में एक ही टीम के लिए 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं।
विराट के नाम दर्ज हुआ यह वर्ल्ड रिकॉर्ड
विराट कोहली आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा सके, और मात्र 18 रन बनाने के बाद ही आउट हो गए, लेकिन एक टीम के लिए विराट T20 में 250 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी, तबसे लेकर अब तक विराट कोहली आरसीबी का हिस्सा बने हुए हैं। अब तक इस टीम के लिए विराट 235 मैच और चैंपियंस लीग T20 में 15 मैचों में भाग ले चुके हैं, जिसके चलते विराट कोहली 7062 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ ही उन्होंने इस दौरान 5 शतक और 50 अर्धशतक भी लगाए हैं।
Important win. Great character shown by the boys. Onto the next one. 💪 pic.twitter.com/vQlQyrp2ge
— Virat Kohli (@imVkohli) May 14, 2023
इन खिलाड़ियों ने खेले एक टीम के लिए सबसे अधिक मैच
एक टीम के लिए सबसे अधिक T20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी का नाम दूसरे नंबर पर शामिल है। वह सीएसके के लिए 240 मैच खेल चुके हैं, महेंद्र सिंह धोनी के बाद इस लिस्ट में समित पटेल का नाम शामिल है, जिन्होंने नॉटिंघमशायर के लिए 220 मैच खेले हैं। वहीं चौथे नंबर पर कायरन पोलार्ड का नाम आता है जो आईपीएल की सबसे सफलतम टीम मुंबई इंडियंस के लिए अब तक 211 मैच खेल चुके हैं। वही पांचवें नंबर पर स्टीवन क्राफ्ट का नाम शामिल है जो लंकाशायर के लिए अब तक 209 मैच खेल चुके हैं।
विराट कोहली आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
जानकारी के लिए बता दें कि आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली अभी हाल ही में 7000 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसके चलते विराट इस लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। वही विराट कोहली के बाद आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन का नाम शामिल है, जिन्होंने 6599 रन बनाए। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर भी इस सूची में शामिल है, उन्होंने आईपीएल के दौरान 6265 रन बनाए हैं।