IPL 2023 Points table : पॉइंट्स टेबल में RCB की जीत और CSK की हार ने किए बड़े बदलाव, देखिए कैसी है टॉप - 4 टीमों की स्थिति

IPL 2023 Points Table : आईपीएल 2023 के रोमांचक मुकाबलों का दौर चालू है। जैसे-जैसे यह लीग स्टेज खत्म होने की कगार पर बढ़ रही है, वैसे-वैसे पॉइंट्स टेबल की स्थिति भी बहुत अधिक रोमांचक होती जा रही है। इसी के चलते रविवार 14 मई को आरसीबी की जीत और सीएसके की हार के बाद पॉइंट्स टेबल में भारी परिवर्तन देखने को मिला। जो टीमें टॉप – 4 में प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली है, उनके बीच कांटेदार टक्कर सामने आ रही है।

आरसीबी पहुंची टॉप – 5 में

आईपीएल 2023 के दौरान रविवार को दोपहर में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से करारी शिकस्त दी गई, जिसके चलते आरसीबी के खाते में 2 अंक बढ़ने के साथ उसकी नेट रन रेट भी नेगेटिव से पॉजिटिव में परिवर्तित हो गई। इस मैच से पहले सातवें पायदान पर रहने वाली आरसीबी की दो पोजीशन का सुधार होने से अब आरसीबी पांचवे पायदान पर आ गई है।

केकेआर से सीएसके के मार्ग में आई बाधा

शनिवार रात खेले गए मुकाबले के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स को केकेआर के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ जहां केकेआर की पोजीशन में 1 अंक का फायदा हुआ और वह इस हार के बाद नंबर दो स्थान पर है। वही अब चेन्नई सुपर किंग्स के 15 अंक हो गए हैं और प्लेऑफ तक का सफर तय करने के लिए उसे किसी भी स्थिति में अपना आखिरी मैच जीतना ही होगा।

यह है टॉप – 4 टीमें

अगर टॉप 4 टीमों के बारे में बात की जाए, तो 16 अंकों के साथ गुजरात पहले स्थान पर काबिज है। वहीं 15 अंकों के साथ चेन्नई दूसरे और तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस काबिज है। 12 मैचों में से 13 अंकों के साथ चौथे नंबर पर लखनऊ सुपर जाइंट्स का स्थान है।

Read Also:-CSK vs KKR : हार कर भी दर्शकों का दिल जीत ले गए महेंद्र सिंह धोनी, मैदान के चारों तरफ चक्कर लगा दर्शकों का जताया आभार, गावस्कर ने शर्ट पर लिया ऑटोग्राफ, वायरल वीडियो