IPL 2023, Video : फाइनल में पहुंची धोनी की टीम CSK तो जीवा की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, दौड़ बीच मैदान पिता को लगाया गले
By Sangeeta Tiwari On May 24th, 2023

IPL 2023, Video : IPL 2023 में मंगलवार 23 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच पहला प्लेऑफ मुकाबला खेला गया जिसमें गुजरात टाइटन स्कोर सीएसके के हाथों 15 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा सीएसके इस जीत के साथ दसवीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गई है इस मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी और उनकी बेटी जीवा का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें पिता और बेटी के बीच का प्यार साफ नजर आया।
धोनी की बेटी ने बीच मैदान पिता को लगाया गले
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मंगलवार 23 मई को पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला गया जिसे देखने के लिए महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी मौजूद थी पूरे मैच के दौरान दोनों मां बेटी सीएसके को शेयर करते नजर आए वही जैसे ही इस मैच में धोनी की टीम सीएसके की जीत हुई दोनों मां बेटी के चेहरे खुशी से खिल उठे मैच के बाद धोनी की बेटी जीवा का अपने ऊपर नियंत्रण नहीं रहा और वह बीच मैदान दौड़कर अपने पिता को गले लगा बैठी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस भी पिता और बेटी के इस प्यार को देखकर गदगद हो उठे हैं।
That mandatory hug by Ziva to Daddy Dhoni post victory will tug at your heartstrings. ❤️🥹@msdhoni @SaakshiSRawat #CSK pic.twitter.com/kPZG0sH87P
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) May 24, 2023
कैसा रहा मैच का लेखा-जोखा
मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाने में कामयाब रही। वही इस मैच के दौरान प्लेयर ऑफ द मैच रहे ऋतुराज गायकवाड सबसे अधिक 60 रन बना सके। वही 173 रनों के लक्ष्य के पीछे उतरी गुजरात टाइटंस 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर मात्र 157 रन ही बना सकी, जिसके चलते उसे 15 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम की तरफ से स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल सर्वाधिक 42 रन बनाने में कामयाब रहे, वहीं सीएसके की तरफ से रविंद्र जडेजा, महेश तीक्ष्णा और दीपक चाहर द्वारा दो-दो विकेट लिए गए।