WTC Final 2023 : WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने दुनिया को कहा अलविदा, पूरे क्रिकेट जगत में छाई शोक की लहर
By Sangeeta Tiwari On May 23rd, 2023

WTC Final 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून के बीच में इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए इस मुकाबले से पहले ही एक बेहद बुरी खबर सामने आई है, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को झकझोर कर रख दिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी करने वाला एक पूर्व क्रिकेटर इस दुनिया को अलविदा कह चला है।
जी हां इस समय आस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके, हॉकी ओलंपियन ब्रायन बूथ अचानक इस दुनिया को छोड़ चले हैं।
उन्होंने 89 साल की उम्र में अपने जीवन की अंतिम सांस ली।इस बात की जानकारी खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा ट्वीट करते हुए दी गई कि,’आज सवेरे देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके ब्रायन बूथ का निधन हो गया है, उनके और उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। वह न केवल एक मध्यक्रम के बल्लेबाज थे, बल्कि आस्ट्रेलिया के ओलंपिक में हांकी का प्रतिनिधित्व भी कर चुके थे, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।’
ऐसा रहा उनका क्रिकेट करियर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी कर चुके ब्रायन बूथ टेस्ट मैचों में भी भाग ले चुके थे, जिसमें 42.21 की औसत और 120.12 के स्ट्राइक रेट के साथ वह 1773 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ इस दौरान उनका बल्ला 5 शतक और 10 अर्धशतक भी जड़ चुका है। 1961 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, उन्होंने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ 1966 मे खेला था।
Cricket Australia is today mourning the loss of former Test captain Brian Booth MBE.
Our thoughts are with the family of the 89-year-old, who was not only a much-loved middle-order batter, but also represented Australia at the Olympics in hockey. May he rest in peace. pic.twitter.com/IywYUYwvOB
— Cricket Australia (@CricketAus) May 20, 2023
हांकी में भी आजमाया हांथ
1956 में हुए मेलबर्न ओलंपिक खेलों में ब्रायन बूथ ने ऑस्ट्रेलिया की हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था। साल 1961 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद साल 1962 में उन्होंने अपना पहला टेस्ट जडा। इसके बाद अगले मैच भी उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 169 रन रहा।