IPL 2023, Video : बीच मैदान दीपक चाहर की चाल हुई नाकाम, धोनी ने दिया गजब रिएक्शन, वीडियो वायरल

IPL 2023, Video : मंगलवार 23 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस को 15 रनों से शिकस्त देने में कामयाब रही। इस धमाकेदार जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स सीधे आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है। अब 28 मई को चेन्नई अपना आईपीएल का फाइनल मैच खेलेगी।

इस मुकाबले के दौरान गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर‌ ने एक बड़ी चाल चली, जिसमें वह नाकाम साबित हुए। जैसे ही दीपक चाहर अपनी चाल में नाकाम साबित हुए, महेंद्र सिंह धोनी की तरफ से एक जबरदस्त रिएक्शन आया, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बीच मैदान इस चाल में नाकाम हुए दीपक चाहर

मैच के दौरान गुजरात टाइटंस की पारी के13वें ओवर में कुछ ऐसा घटित हुआ, जिससे दर्शक रोमांचित हो उठे। गुजरात द्वारा खेली गई पारी के 13वें ओवर में पहली गेंद पर चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर द्वारा नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े विजय शंकर को माकडिंग आउट करने का प्रयास किया गया, लेकिन दीपक चाहर अपनी इस चाल में कामयाब नहीं हो सके। इस दौरान विजय शंकर का बल्ला क्रीज के अंदर होने के कारण दीपक चाहर का यह प्लान कामयाब नहीं हो सका और प्लान फ्लॉप साबित हुआ।

धोनी का आया गजब रिएक्शन

अपने प्लान में दीपक चाहर के नाकाम रहने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का गजब रिएक्शन सामने आया, जिसका सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वीडियो वायरल हो रहा है। जब विजय शंकर को मांकडिंग करने का प्रयास कर रहे दीपक चाहर अपने प्लान में कामयाब नहीं हो सके, तो महेंद्र सिंह धोनी ने मुस्कुराते हुए सिर हिलाया और अपनी निराशा भी व्यक्त की, जिसका सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है। खेले गए क्वालीफायर के पहले मुकाबले में दीपक चाहर बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन कर 4 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट झटकने में कामयाब रहे।

पांचवी बार सीएसके के नाम हो सकता है खिताब

गुजरात टाइटंस और चेन्नई के बीच खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में सीएसके ने गुजरात को 15 रनों से हराकर पांचवीं बार आईपीएल के खिताब की तरफ अपने हाथ बढ़ाएं हैं। मैच के दौरान ऋतुराज गायकवाड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 44 गेंदों पर 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली, वही सात विकेट पर 172 रन बनाने वाली चेन्नई ने गुजरात को 157 रनों पर ही समेट दिया, और दसवीं बार फाइनल में पहुंचने वाली इकलौती टीम बन गई।

इस टूर्नामेंट में गुजरात की टीम पहली बार आउट हुई है, अब दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में विजेता रही टीम से गुजरात टाइटंस को भिड़ना होगा।

Read Also:-IPL 2023 : रविंद्र जडेजा ने आईपीएल में बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी