IPL 2023 : रविंद्र जडेजा ने आईपीएल में बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

IPL 2023 : आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 23 मई, मंगलवार को खेला गया, जिसमें गुजरात को 15 रनों से चेन्नई के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसके चलते जडेजा को ‘मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवार्ड से नवाजा गया। रविंद्र जडेजा ने अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते इस मैच में अवार्ड के अतिरिक्त एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

आईपीएल में पूरे किए 150 विकेट

ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 22 रन बनाए, इसके साथ ही उनकी इस पारी में 2 चौके भी मौजूद थे। जब जडेजा गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे तो उन्होंने 4 ओवर में मात्र 18 रन ही खर्च किए, इसके साथ-साथ उन्होंने 2 विकेट भी लिए। रविंद्र जडेजा ने मैच के दौरान दासुन शनाका का विकेट लेते ही आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर एक अनोखा रिकॉर्ड रच दिया है।

जडेजा ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में तो अपने 150 विकेट पूरे कर ही लिए हैं, लेकिन इसके साथ साथ उन्होंने 2500 से अधिक रन भी बनाए हैं। यह रिकॉर्ड कायम कर रविंद्र जडेजा ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जो आईपीएल में 1000 से अधिक रन बनाने में कामयाब रहे हैं, और इसके साथ-साथ 150 से अधिक विकेट भी लिए हैं।

इस बात पर अगर नजर डालें, तो ड्वेन ब्रावो का नाम पहले नंबर पर शामिल है, उन्होंने अपने आईपीएल करियर के दौरान 1560 रन और 183 विकेट चटकाए हैं, वही दूसरे नंबर पर सुनील नारायण का नाम शामिल है, जो अब तक 1046 रन बनाने में कामयाब रहे हैं और इसके साथ 163 विकेट भी चटकाए हैं।

गुजरात पर चेन्नई ने दर्ज की जीत

23 मई, मंगलवार को सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाने में कामयाब रही। इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे ऋतुराज गायकवाड सबसे अधिक 60 रन बनाने में कामयाब रहे,

वहीं 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस 20 ओवर में अपने सारे 10 विकेट गंवाकर 157 रन पर ही सिमट कर रह गई जिसके चलते 15 रनों से उसे सीएके के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। गुजरात की तरफ से स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 42 रन बनाने में कामयाब रहे, वहीं सीएसके की तरफ से रविंद्र जडेजा, महेश तीक्ष्णा और दीपक चाहर द्वारा दो-दो विकेट लिए गए।

Read Also:-IPL 2023, Video : फाइनल में पहुंची धोनी की टीम CSK तो जीवा की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, दौड़ बीच मैदान पिता को लगाया गले