IPL 2023, VIDEO : CSK बनी IPL 2023 की चैंपियन टीम, धोनी ने जीता करोड़ों लोगों का दिल, पहले रायडू फिर बेटी के हाथों में थमाई जीत की यह ट्रॉफी

IPL 2023, VIDEO : आईपीएल 2023 के 16वें सीजन का रोमांचक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। लेकिन बारिश के खलल की वजह से 28 मई को होने वाला मुकाबला 29 मई को शुरू हुआ, जिसमें टॉस जीतकर गेंदबाजी के लिए उतरी सीएसपी ने गुजरात टाइटंस को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गुजरात टाइटंस ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए बोर्ड पर 214 रन लगाएं और सीएसके को 215 रनों का लक्ष्य दिया।

लेकिन बारिश की खलल के कारण सीएसके को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य दिया गया, जिसमें अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायडू और रविंद्र जडेजा ने आक्रमक पारी खेलते हुए चेन्नई को आखिरी गेंद पर जीत दिलाई। इस जीत के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सेलिब्रेशन का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

जीत के बाद धोनी हुए भावुक

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले के दौरान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। आखरी ओवर के लिए चेन्नई को 2 गेंदों पर 13 रनों की आवश्यकता थी, क्योंकि शुरुआती 3 गेंदों पर सीएसके मात्र 2 रन ही बना सकी थी, लेकिन रविंद्र जडेजा ने मोहित शर्मा की गेंद पर छक्का और चौका जड़कर सीएसके को आईपीएल का पांचवां खिताब जिता दिया।

सीएसके को मिली जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी भावुक हो उठे, और सभी खिलाड़ियों को उठकर गले लगा लिया। जैसे ही जडेजा धोनी के पास दौड़कर पहुंचे, धोनी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने जडेजा को गोद में उठा लिया। आईपीएल ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद चेन्नई की जीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पहले रायडू फिर बेटी को थमाई ट्रॉफी

अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले के दौरान महेंद्र सिंह धोनी करोड़ों लोगों के दिलों में छा गए। आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी ट्रॉफी लेने के लिए आगे नहीं बढ़े, बल्कि आईपीएल से संन्यास ले रहे अंबाती रायडू को ट्रॉफी लेने के लिए आगे कर दिया।

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा यह विनिंग ट्रॉफी टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिप्लेस पर अंबाती रायडू को दी गई। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी यह ट्रॉफी अपनी बेटी के हाथों में थमा बैठे। सीएसके की जीत का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो

Read Also:-जय शाह ने जीता सबका दिल, IPL 2023 के विजेता का हुआ ऐलान, खिलाड़ियों के साथ-साथ ग्राउंड स्टाफ को भी मिला सम्मान