IPL 2023 : आईपीएल में धुआंधार प्रदर्शन करने वाले इन दो दिग्गजों को जल्द मिल सकती हैं टीम इंडिया में जगह

IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा बड़ा टूर्नामेंट रहा है, जिसमें हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों को बेहतरीन प्लेटफार्म की तलाश रहती है। कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने इस लीग में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में एक खास जगह बनाई है। इस लीग में सिर्फ युवा खिलाड़ी ही नहीं बल्कि अनुभवी खिलाड़ियों को भी मौका दिया जाता है। कई ऐसे अनुभवी खिलाड़ी रहे हैं, जो इस लीग में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी बेहतरीन फॉर्म में वापस लौटे हैं।

ऐसे ही दो दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में इस आर्टिकल में बात की जा रही है, जिन्हें काफी लंबे समय से भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी है, लेकिन मौजूदा आईपीएल सीजन में इन दोनों खिलाड़ियों के घातक प्रदर्शन को देख टीम इंडिया में जल्द ही जगह मिलने के चांसेस हैं।

मुंबई के इस खिलाड़ी ने दिखाया कमाल

मुंबई इंडियंस की तरफ से मौजूदा आईपीएल में खेल रहे लेग स्पिनर पीयूष चावला ने अपनी घातक गेंदबाजी से सबको आश्चर्यचकित कर दिया है। कई मौकों के दौरान उन्होंने अपनी टीम को कई विकेट भी दिए। आईपीएल 2023 में पीयूष चावला सबसे अधिक विकेट लेने वाली लिस्ट में तीसरे नंबर पर शामिल है। उनके द्वारा अब तक सबसे अधिक विकेट मुंबई इंडियंस की तरफ से लिए गए हैं। इस सीजन खेले 15 मैचों में वह 21 विकेट झटकने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ-साथ इस दौरान उनकी इकोनामी 7.75 रही है वही उनका बेस्ट स्पेल 22 रन देकर तीन विकेट रहा है।

गुजरात के इस गेंदबाज ने बिखेरा जलवा

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहित शर्मा द्वारा ताबड़तोड़ गेंदबाजी की गई है। डेथ ओवरों में उन्होंने बेहद घातक गेंदबाजी की है। वह 12 मैच खेलते हुए 19 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ-साथ इस दौरान उनका इकॉनमी 8.11 रहा है, इसके साथ ही उन्होंने अपना बेस्ट स्पेल 28 रन देकर चार विकेट डाला है। गुजरात की तरफ से वह मोहम्मद शमी और राशिद खान के बाद सबसे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन चुके हैं

लंबे समय से टीम इंडिया से चल रहे बाहर

यह दोनों धाकड़ बल्लेबाज काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। आखरी बार दिसंबर 2022 में पीयूष चावला ने टी20 मैच खेला था, इसके बाद उन्हें किसी भी फॉर्मेट में खेलने का मौका ही नहीं मिल सका। वही मोहित शर्मा के बारे में बात की जाए तो उन्होंने साल 2015 में अपना आखिरी मैच वनडे फॉर्मेट में खेला था। ऐसी सिचुएशन में आने वाले समय को देखते हुए इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिल सकता है।

Read Also:-IPL 2023 : मुंबई के आकाश मधवाल ने आईपीएल में मचाई सनसनी, तोड़ बैठे 13 साल पुराना रिकॉर्ड