IPL 2023 : मुंबई के आकाश मधवाल ने आईपीएल में मचाई सनसनी, तोड़ बैठे 13 साल पुराना रिकॉर्ड

IPL 2023 : आईपीएल का पहला एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चेन्नई में खेला गया, जिसमें मुंबई द्वारा लखनऊ को 81 रनों से शिकस्त दी गई। मुंबई के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आकाश मनवाल ने अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते 5 रन देकर पांच विकेट झटके, जिसके चलते उन्होंने 26 मई को होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को पहुंचा दिया है, अब गुजरात और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी।

यह आकाश का पहला आईपीएल सीजन

आईपीएल 2023 का 16वां सीजन आकाश मनवाल का पहला आईपीएल सीजन रहा। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के कारण मुंबई इंडियंस की टीम को जोरदार झटका लगा था, उसके बाद जोफ्रा आर्चर की कमी ने भी मुंबई इंडियंस की नींव को हिला कर रख दिया था, लेकिन मुंबई इंडियंस में आकाश मधवाल के रूप में एक ऐसे गेंदबाज की एंट्री हुई, जिसने बेहद कम उम्र में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला था, लेकिन जब उसे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला तो उसने ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर अपनी काबिलियत का जलवा पूरी दुनिया में बिखेर दिया।

तोड़ बैठे 13 साल पुराना रिकॉर्ड

आकाश मनवाल ने अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते न सिर्फ मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर मुकाबले में पहुंचा बल्कि उनके नाम आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। आईपीएल इतिहास के प्लेऑफ में ऐसा कोई गेंदबाज नहीं हुआ जो 5 विकेट ले सका हो, लेकिन आकाश मधवाल यह कारनामा रुचकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है। इस धाकड़ गेंदबाज से पहले प्लेऑफ में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के डग बॉलिजंर द्वारा 13 साल पहले बनाया गया था जो 13 रन देकर 4 विकेट झटकने में कामयाब रहे थे।

आईपीएल के प्लेऑफ में रही बेहतरीन गेंदबाजी

मुंबई इंडियंस बनाम एलएसजी, चेन्नई, 2023 आकाश मधवाल – 5/5

(सीएसके) बनाम डेक्कन चार्जर्स, मुंबई (डीवाईपी), ‌ 2010 एसएफ डग बॉलिंगर – 4/13

(एम आई) बनाम डीसी, दुबई 2020 Q1 जसप्रीत बुमराह – 4/14

(GL) बनाम RCB, बेंगलुरु 2016 Q1 धवल कुलकर्णी 4/14

आईपीएल के बेस्ट स्पेल

साल 2010 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डग बॉलिंगर ने 13 रन देकर चार विकेट लिए, वहीं आईपीएल का पांचवां बेस्ट स्पेल आकाश मधवाल ने फेंका है। उनसे पहले साल 2009 में राजस्थान के खिलाफ 3 रन देकर पांच विकेट अनिल कुंबले ने लिए थे, जबकि 6 – 6 विकेट एडम जम्पा, सोहेल तनवीर और अल्जारी जोसेफ द्वारा लिए गए। जहां जोसेफ ने 12 वहीं तनवीर ने 14 और जम्पा द्वारा 19 रन देकर इतने विकेट लिए गए थे।

Read Also:-IPL 2023 : मुंबई से मिली शिकस्त के बाद लखनऊ हुआ आईपीएल से बाहर, जाते जाते नवीन उल हक ने गौतम गंभीर की तारीफ में कह दी यह बड़ी बात