Team India : भारत - अफगानिस्तान वनडे सीरीज पर मरणाए संकट के बादल, जल्द ले सकता है BCCI रद्द करने का फैसला

Team India : इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। 28 मई को इस लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, उसके बाद 7 जून से खेली जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड जाएगी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला इंग्लैंड के ‘द ओवल’ मैदान में खेला जाएगा। वही भारतीय टीम को जुलाई में वेस्टइंडीज के दौरे पर भी जाना है, लेकिन इस समय वेस्टइंडीज दौरे और डब्लूटीसी फाइनल मुकाबले के बीच में भारतीय टीम को एक और सीरीज में भी भाग लेना है जिस पर इस समय खतरे के बादल मरणा रहे है।

टीम इंडिया की इस वनडे सीरीज पर मरणाया संकट

जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने के बाद भारतीय टीम एक और मुकाबला खेलने के बारे में विचार कर रही हैं, और वह है तीन मैचों की वनडे सीरीज जोकि जून में ही भारतीय टीम अफगानिस्तान से खेलने के बारे में सोच रही है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड तो पूरी तरह से तैयार हो चुका है, लेकिन भारतीय टीम के बिजी शेड्यूल के चलते इस सीरीज के आयोजन पर तमाम मुश्किलें आ रही हैं। ऐसी सिचुएशन में यह सीरीज कभी भी रद्द की जा सकती है।

बीसीसीआई जल्द लेगा निर्णय

7 जून को होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को खेलने के बाद भारतीय टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त के बीच कैरेबियाई सरजमीं पर दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। इसके साथ सितंबर में एशिया कप भी आयोजित होने की संभावना जताई जा रही है, इसके बाद वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होना है, ऐसी स्थिति में इन बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को कुछ समय के लिए ब्रेक देना भी आवश्यक है।

खबरों के मुताबिक 20 से 30 जून के बीच में भारतीय टीम अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भाग ले सकती है, लेकिन अभी इसकी संभावना ना के बराबर नजर आ रही है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का भारत हुआ आगमन

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ इस समय भारतीय दौरे पर हैं, जोकि आईपीएल का फाइनल मुकाबला देखने के लिए आए हुए हैं। वही 28 मई को होने वाली एसीसी की बैठक में दोनों बोर्ड वनडे सीरीज के बारे में विचार विमर्श कर सकते हैं। इसके साथ-साथ एशिया कप 2023 पर भी फैसला इसी बैठक में लिया जाएगा।

Read Also:-IPL 2023 : मुंबई के आकाश मधवाल ने आईपीएल में मचाई सनसनी, तोड़ बैठे 13 साल पुराना रिकॉर्ड