IPL 2023, RR vs RCB : संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स को मिली करारी शिकस्त, शर्मनाक प्रदर्शन कर 59 रनों पर हुई ऑलआउट

IPL 2023 : RR vs RCB : आईपीएल 2023 का 60वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच 14 मई रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया, जिसमें आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी 20 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य पूरा करने में कामयाब रही, जिसके जवाब में उतरी राजस्थान रॉयल्स मात्र 59 रनों पर ही ऑल आउट हो गई, जिसके चलते उसे आरसीबी से 112 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

आरसीबी ने बनाए 171 रन, फाफ डु प्लेसिस और मैक्सवेल ने जड़ा शतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बेहतर रही। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली सिर्फ 18 रन बनाने के बाद आसिफ के हत्थे चढ़ गए, लेकिन इसके बदले मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

जहां एक तरफ फाफ डु प्लेसिस 44 गेंदों में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए तीन चौके और दो छक्कों की सहायता से 55 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे, वही ग्लेन मैक्सवेल 35 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की सहायता से 55 रन बनाने में कामयाब रहे। मैच के अंतिम चरण में अनुज रावत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 11 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की सहायता से 29 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसके चलते आरसीबी स्कोर बोर्ड पर 171 रन बनाने में कामयाब रहा।

राजस्थान रॉयल्स का रहा शर्मनाक प्रदर्शन

राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच खेले गए मैच के दौरान 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर और यशस्वी जयसवाल को तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा। वही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का भी बेहद खराब प्रदर्शन रहा और वह सिर्फ 4 रन ही बना सके। उनके साथ जो रूट 10 और देवदत्त पादिक्कल मात्र 4 रन ही बना सके। एक समय राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 28 रनों पर 5 विकेट रहा।

वही खेल के बीच में सिमरन हिट मायर 19 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की सहायता से 35 रन बनाने में कामयाब रहे। वेन पार्नेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए, वह तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने में कामयाब रहे। कर्ण शर्मा और माइकल ब्रेसवेल ‌दो-दो विकेट ही लगा सके। राजस्थान रॉयल्स की टीम 59 रनों पर ही सिमट कर रह गई, जिसके चलते उसे आरसीबी के हाथों 112 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Read Also:-IPL 2023 : रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को लेकर किया बड़ा खुलासा, मैच के बाद क्या बोले सूर्या