IPL 2023 : राइली रूसो ने दिखाया दम, खड़े-खड़े गेंद को कराई स्टेडियम के बाहर की सैर, गेंदबाज भी हुए चकित, वायरल वीडियो

IPL 2023 : आईपीएल 2023 में 64वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स द्वारा पंजाब किंग्स को 15 रनों से शिकस्त दी गई। यह मैच बेहद रोमांचक रहा और अंतिम ओवर में जीत डेविड वॉर्नर की टीम दिल्ली कैपिटल्स को मिली। इस मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की जीत के असली हीरो राइली रूसो रहे, जो 37 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेले। उन्होंने अपनी इस पारी में कई शानदार छक्के लगाए, इसके साथ-साथ 1 छक्का तो उनका ऐसा रहा जिसमें गेंद स्टेडियम के बाहर ही जा गिरी।

सैम कुरेन को रूसो ने चटाई धूल

दिल्ली कैपिटल्स टीम की पारी के 15वें ओवर में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कुरेन गेंदबाज़ी करने उतरे। पहली ही गेंद पर उन्होंने रुसो को परेशान कर दिया, वहीं राइली ने भी सैम करन को मजा चखाने के लिए शॉट मारने का सोचा, और मिड ऑन की दिशा में खड़े-खड़े ऐसा गगनचुंबी छक्का जड़ दिया, कि इस दौरान उनकी गेंद स्टेडियम के बाहर जा गिरी।

रैली के इस शॉट को देखने के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शक काफी रोमांचित हो उठे और वह मारे खुशी के झूमने लगे। कई लोगों ने तो इस रोचक पल कों अपने कैमरे में कैद कर लिया। वही पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन और गेंदबाज सैम कुरेन यह देखने के बाद आश्चर्यचकित हो उठे। कई लोगों द्वारा ट्विटर अकाउंट पर भी राइली के इस शॉट की तारीफें की गई है।

कैसा रहा मैच का लेखा – जोखा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ से पृथ्वी शॉ (54) और डेविड वॉर्नर (46) ने 94 रनों की साझेदारी करते हुए बेहतरीन शुरुआत की। इसके बाद राइली रूसो ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर टीम को एक बहुत बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। वही जवाब में उतरी पंजाब किंग्स 50 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा बैठी, जिसके बाद अधर्व तायडे (55) और लिविंगस्टोन द्वारा अर्धशतक जड़ा गया, लेकिन वह भी टीम को जीत दिलाने में नाकाम साबित हुए।

Read Also:-PBKS vs DC: जीत के बाद भी कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताई टीम की सबसे बड़ी कमजोरी, पृथ्वी शॉ की करी जमकर तारीफ