PBKS vs DC : जीत के बाद भी कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताई टीम की सबसे बड़ी कमजोरी, पृथ्वी शॉ की करी जमकर तारीफ

PBKS vs DC : IPL 2023 का 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई दिल्ली ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली 213 रन बनाने में कामयाब रही, वही 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 199 रन ही बना सकी।

पृथ्वी शॉ ने किया दमदार प्रदर्शन

बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ लंबे समय बाद शानदार वापसी करने में कामयाब रहे। इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर इस खेल में उतरे पृथ्वी शॉ ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 38 गेंदों में 7 चौके और एक छक्का जड़ 54 रन बनाए, वहीं कप्तान डेविड वॉर्नर 46, राइली रूसो 82 और फिल साल्ट 26 रन जड़ते हुए एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहे। हालांकि इस मुकाबले में गेंदबाजी के लिए उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम खराब फील्डिंग करते हुए कई मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रही, जिसके चलते यह मैच आखिरी ओवर तक पहुंच गया और अंत में इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की जीत हुई।

खराब फील्डिंग पर वॉर्नर ने जताई निराशा

मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद भी खराब फील्डिंग को लेकर डेविड वॉर्नर ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘मैदान पर यह खराब फील्डिंग का प्रदर्शन था, लेकिन फिर भी हम जीतने में कामयाब रहे। हमने अपनी पूरी ताकत का समर्थन किया है हमें अच्छे विकट से खेलने में सहायता मिली यह हमारे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था।

डेविड वॉर्नर ने पृथ्वी शॉ की तारीफ

इस मैच में पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन बल्लेबाजी का परिचय दिया। डेविड वॉर्नर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि पृथ्वी का प्रभाव देखना काफी बेहतर था। राइली रूसो का भी शानदार प्रदर्शन रहा। हमें अपने घरेलू मैदान पर धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता थी, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। अपने ही घरेलू मैदान पर हम बेहतर टोटल करने में नाकाम रहे लेकिन आज खेले जाने वाले मुकाबले में हमें बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

Read Also:-IPL 2023 Playoffs : हार के बाद भी कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है पंजाब किंग्स, जानिए समीकरण