IPL 2023 Points Table: मुंबई इंडियंस की जीत से पॉइंट्स टेबल में हुए कई बदलाव, टॉप -4 में पहुंची यह टीमें

IPL 2023 Points Table: आईपीएल 2023 के 57वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का आमना सामना कल 12 मई को दोनों टीमों के बीच हुआ, जिसमें मुंबई ने गुजरात को 29 रनों से शिकस्त दी। मैच के दौरान मुंबई की बल्लेबाजी काफी बेहतरीन रही, और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 218 रनों का विशाल लक्ष्य रखा ,वही गुजरात की टीम इस लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम साबित हुई, और मात्र 191 रनों पर ही सिमट कर रह गई मुंबई इंडियंस की इस जीत के बाद उसके खाते में 2 अंक शामिल हो गए हैं। इस जीत के साथ मुंबई टॉप – 3 में एक बार फिर से अपनी वापसी कर चुकी है।

राजस्थान रॉयल्स को हुआ नुकसान

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पहले मुंबई की टीम 12 अंकों के साथ चौथे नंबर पर काबिज थी, वही राजस्थान रॉयल्स तीसरे स्थान पर मौजूद थी। लेकिन इस मुकाबले में जीत के बाद ही मुंबई के 14 अंक हो गए हैं, और एक बार फिर से मुंबई टॉप – 3 में अपनी वापसी करने में कामयाब रही। राजस्थान रॉयल्स को मुंबई ने चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है।

यह रही टॉप – 4 टीमे

अगर टॉप 4 टीमों की बात की जाए तो उन टीमों में गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के नाम शामिल हैं। यह टीमें 12-12 मैच खेल चुकी है और अब इन टीमों के 2-2 मैच और शेष रह गए हैं। परिस्थितियों को देखते हुए गुजरात 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर, चेन्नई 15 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर और मुंबई इंडियंस तीसरे स्थान पर काबिज है, वही राजस्थान रॉयल के 12 मैचों में 12 अंक ही है।

मुंबई इंडियंस ने ऐसे जीता मुकाबला

खेले गए मुकाबले के दौरान टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रनों का भारी स्कोर खड़ा किया। मुंबई की तरफ से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक 103* रन बनाए, वहीं 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 191 रन ही बना सकी। इस मैच में गुजरात को 29 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। गुजरात टाइटंस की तरफ से सबसे अधिक रन 79* राशिद खान ने बनाए, वहीं मुंबई इंडियंस की तरफ से आकाश मथवाल द्वारा तीन विकेट लिए गए।

Read Also:-IPL 2023 : वानखेड़े में आई सूर्यकुमार की सुनामी, कोहली और सहवाग हुए मुरीद, ‘तुला मानला भाऊ….’जानिए मतलब