IPL 2023 : वानखेड़े में आई सूर्यकुमार की सुनामी, कोहली और सहवाग हुए मुरीद, ‘तुला मानला भाऊ….’जानिए मतलब
By Sangeeta Tiwari On May 13th, 2023

IPL 2023 : आईपीएल 2023 के सीजन का 57 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच शुक्रवार 12 मई को खेला गया, जिसमें सूर्यकुमार यादव आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए। इस मुकाबले के दौरान सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 210 स्ट्राइक रेट के साथ 11 चौके छह छक्के जड़ते हुए 103 रन बनाए और इसी के साथ उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी रच डाली।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सूर्या का तूफान देख क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी आश्चर्यचकित हो उठे। विराट कोहली और पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सूर्यकुमार यादव की इस बेहतरीन पारी को देखने के बाद उस पर रिएक्शन करने से अपने आप को नहीं रोक सके। क्रिकेट के दिग्गजों ने अलग अलग अंदाज में सूर्यकुमार यादव की पारी को लेकर रिएक्शन दिया है, आइए जानते हैं क्या रहा रिएक्शन।
कोहली ने लिखा – ‘तुला मानला भाऊ’
इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव के आक्रमक अंदाज़ को देख एक स्टोरी शेयर करते हुए मराठी में लिखा, ‘तुला मानला भाऊ’ इसका अर्थ होता है की ‘तुम्हें मान लिया भाई’ क्या बात है तुममे
The bond between Virat Kohli and Suryakumar Yadav is special. pic.twitter.com/GdKQCaOoNj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 12, 2023
वही वीरेंद्र सहवाग भी सूर्य कुमार की इस आतिशी बल्लेबाजी के फैन हो गए हैं। अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने लिखा, 17वें ओवर की समाप्ति पर 53 नॉट आउट और 20वें ओवर तक नाबाद 103। अतुल्य सूर्यकुमार यादव। गजब बल्लेबाजी।
53 no at the end of 17th over and 103 not out by the 20th. Incredible #SuryakumarYadav . Ghazab batting. pic.twitter.com/LMhwFIkyry
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 12, 2023
मुंबई इंडियंस का रहा 218 रनों का स्कोर
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सूर्यकुमार यादव ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया, उनकी इस आक्रमक पारी के चलते मुंबई इंडियंस इस मुकाबले में 218 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। सूर्यकुमार यादव के अतिरिक्त अपने ईशान किशन द्वारा 31 रन, रोहित शर्मा द्वारा 29 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई। इम्पेक्ट खिलाड़ी के तौर पर उतरे विष्णु विनोद 20 गेंदों में 30 और नेहल बढेरा 7 गेंदों में 15 रन बनाने में कामयाब रहे।
राशिद खान ने चटकाए 4 विकेट
गुजरात टाइटंस की तरफ से राशिद खान ने एक बार फिर से अपनी चमक बिखेरी। 4 ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए वह 40 रन दे 4 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। वहीं मोहित शर्मा को सिर्फ एक विकेट ही मिल सका। उनके अतिरिक्त गुजरात टाइटंस के अन्य सभी गेंदबाज काफी महंगे रहे। जहां मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 53, अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवर में 52 वही नूर मोहम्मद ने 4 ओवर में 38 रन लुटाए।