CSK vs KKR : हार कर भी दर्शकों का दिल जीत ले गए महेंद्र सिंह धोनी, मैदान के चारों तरफ चक्कर लगा दर्शकों का जताया आभार, गावस्कर ने शर्ट पर लिया ऑटोग्राफ, वायरल वीडियो
By Sangeeta Tiwari On May 15th, 2023

CSK vs KKR : आईपीएल 2023 के रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसका एक मैच 14 मई रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। यह मैच सीएसके के लिए उसके होम ग्राउंड पर लीग स्टेज में आखिरी मैच था। भले ही इस मुकाबले में चेन्नई को शिकस्त का सामना क्यों न करना पड़ा हो, लेकिन इस मैच के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान में मौजूद सभी दर्शकों के दिलों में अपनी प्रहरी छाप बना ली है।
दर्शकों को दिए धोनी ने गिफ्ट, गावस्कर ने भी लिया ऑटोग्राफ
मैच समाप्त होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने पूरे मैदान पर घूम घूम कर अपने चाहने वालों को मैच देखने आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इसके साथ ही चेन्नई के कुछ फैंस को उन्होंने गिफ्ट भी दिए, जिसे देखने के बाद कई दर्शकों की तो खुशी का ठिकाना ही नहीं रह गया। वही महेंद्र सिंह धोनी को देख वहां मौजूद सभी लोग इमोशनल हो रहे थे। चेन्नई सुपर किंग्स का अभी यह प्रोग्राम पूरा भी नहीं हो सका था, कि उसी बीच भारतीय लीजेंड बल्लेबाज सुनील गावस्कर महेंद्र सिंह धोनी से ऑटोग्राफ लेने पहुंचते हैं। उन्होंने शर्ट के पास धोनी से ऑटोग्राफ लिया, जिसका सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो भी वायरल हो रहा है। यह पल दर्शकों के लिए और धोनी के लिए बेहद खास पल थे।
𝙔𝙚𝙡𝙡𝙤𝙫𝙚! 💛
A special lap of honour filled with memorable moments ft. @msdhoni & Co. and the ever-so-energetic Chepauk crowd 🤗#TATAIPL | #CSKvKKR | @ChennaiIPL pic.twitter.com/yHntEpuHNg
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
यह सीजन धोनी के लिए हो सकता है आखिरी
आईपीएल लीग 2023 की शुरुआत से ही इस बात की उम्मीद जताई जा रही है, कि महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह आईपीएल सीजन आखिरी सीजन हो सकता है। अपने होम ग्राउंड एमए चिदंबरम में महेंद्र सिंह धोनी ने अपने चाहने वालों के आगे आखिरी आईपीएल मैच खेलने का वादा किया था, जोकि सीएसके का इस मैदान पर आखिरी मैच था। अगर टीम प्लेऑफ तक का सफर तय करने में नाकाम रहती है, तो चेपॉक स्टेडियम में धोनी का यह आखिरी मुकाबला हो सकता है।
चेपॉक में सीएसके को करना पड़ा शिकस्त का सामना
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले से पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके शुरुआती छह ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाने में कामयाब रही। बेहतर शुरुआत करने के बाद सीएसके के विकेट लगातार गिरने लगे और 72 के स्कोर तक वह अपने पांच विकेट गवा बैठी। ऐसी कठिन परिस्थिति में शिवम दुबे ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 48 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं ऐसी स्थिति में रिंकू सिंह और नीतीश राणा बेहतरीन साझेदारी करते हुए 99 रनों के साथ टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे।