IPL 2023 Points Table : दिल्ली कैपिटल्स हुई रेस से बाहर टॉप-4 में पहुंची लखनऊ सुपर जाइंट्स, जानिए कैसा है अंक तालिका का हाल
By Sangeeta Tiwari On May 14th, 2023

IPL 2023 Points Table : आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग मानी जाती है, और जैसे-जैसे अब यह लीग स्टेज खत्म होने की कगार पर पहुंच रहा है, वैसे वैसे पॉइंट्स टेबल की स्थिति भी और अधिक रोमांचक होते जा रही है। शनिवार को आईपीएल के हुए दो मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल में भारी बदलाव नजर आया। बहुत जल्द ही यह टॉप – 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली है, जिसके लिए सभी टीमों के बीच कांटे की टक्कर जारी है।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की हुई टॉप 4 में एंट्री
आईपीएल 2023 के दौरान शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स, और सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत हासिल करते हुए 13 अंकों के साथ टॉप – 4 में पहुंच गई है। लखनऊ की जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स अब पांचवें पायदान पर पहुंच गई। इसी जीत के साथ लखनऊ का नेट रन रेट भी काफी बेहतर हुआ है।
दिल्ली कैपिटल्स हुई प्लेऑफ की रेस से बाहर
आईपीएल 2023 के 23 सीजन के रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। जिसमें शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल मुकाबले के दौरान दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स के हाथों इस सीजन की आठवीं हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 से बाहर होने वाली टीम बन चुकी है। वही पंजाब किंग्स की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स पर 31 रनों से जीत हासिल करने वाली पंजाब दो पायदान की छलांग लगाकर छठे पायदान पर काबिज हो गई है।
यह रही टॉप – 4 टीमें
टॉप 4 टीमों की बात की जाए, तो उनमें गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स इन सभी टीमों के 12 -12 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन टीमों में गुजरात 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर, चेन्नई 15 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर, और तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस वही लखनऊ सुपर जाइंट्स के इन 12 मैचों में 13 अंक हैं, जिसके चलते वह तो चौथे स्थान पर काबिज है। टॉप 4 में शामिल सभी टीमों के अभी 2-2 मैच और शेष हैं