IPL 2023, MI vs GT : मुंबई से मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजों पर जताई नाराजगी, राशिद को लेकर कह दी यह बात
By Sangeeta Tiwari On May 13th, 2023

IPL 2023, MI vs GT : आईपीएल 2023 का 57वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 29 रनों से शिकस्त दी। इस मुकाबले के दौरान मुंबई के बल्लेबाजों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 218 रनों का विशाल लक्ष्य गुजरात टाइटंस के सामने रखा। लक्ष्य के पीछे उतरी गुजरात मात्र 191 रन ही बना पाई जिसके चलते उसे 29 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। मुंबई से मिली शिकस्त के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या गेंदबाजों पर नाराज नजर आए, हालांकि खेल के बाद उन्होंने राशिद खान की तारीफों के पुल बांधे।
हार के पीछे का बताया मुख्य कारण
मुंबई से मिली शिकस्त के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, कि
टीम ने योजनाओं के अनुरूप काम नहीं किया है। इसके साथ ही गेंदबाज भी सही लय में नजर नहीं आए और खराब लेंथ पर गेंदबाजी की,जिसके चलते हमें शिकस्त का सामना करना पड़ा। हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद बताया कि, ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो हमारी टीम की तरफ से सिर्फ राशिद खान ही खेलने के लिए आए हैं
। राशिद खान ने जिस तरह की बेहतरीन बल्लेबाजी की, गेंदबाजी की, वह काबिले तारीफ है। एक समूह के रूप में हम वहां मौजूद थे, गेंदबाजी में भी हम कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। किसी भी योजना पर स्पष्ट रूप से अमल नहीं किया गया। विकेट काफी सपाट होने के कारण हमें ऐसा प्रतीत हुआ मानो हम 25 रन अतिरिक्त दे चुके हैं।
सूर्यकुमार को T20 का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज बताया
हार्दिक पांड्या ने आगे बताया कि
सूर्यकुमार यादव के बारे में हम पहले ही बहुत अधिक बयां कर चुके हैं, उनकी गिनती T20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। आपने देखा होगा कि अगर आप अपनी योजनाओं को लागू करने के बारे में विचार नहीं करते हैं, तो क्या कुछ हो सकता है। मेरे लिए सबसे अधिक यह महत्वपूर्ण है, कि एक गेंदबाज के तौर पर आप पूर्ण रुप से स्पष्ट हो, क्योंकि मैं तो सिर्फ फील्ड सेट कर सकता हूं 5 ओवर के नुकसान पर उन्होंने फिर अंतिम 10 ओवरों में 129 रन बनाए। असंभव चीजें हो सकती हैं, लेकिन हर कोई इस स्तर पर विचार नहीं करता है, और यही कहता है कि नहीं ऐसा नहीं हो सकता।