IPL 2023 : मुंबई से मिली शिकस्त के बाद लखनऊ हुआ आईपीएल से बाहर, जाते जाते नवीन उल हक ने गौतम गंभीर की तारीफ में कह दी यह बड़ी बात,

IPL 2023 : आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया। इस हार के बाद लखनऊ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, और टीम के सभी खिलाड़ी अपने अपने देश वापस लौट रहे हैं। लखनऊ टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने आईपीएल से जाते जाते टीम के मेंटोर गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की और उनकी तारीफ में एक बड़ी बात कह दी।

गौतम गंभीर की नवीन उल हक ने की जमकर तारीफ

गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए नवीन उल‌ हक ने बताया कि, ‘मैं गौतम गंभीर का बहुत सम्मान करता हूं और मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। अपनी टीम के खिलाड़ियों को सभी सपोर्ट करते हैं, और गौतम गंभीर भी काफी सपोर्ट करते हैं। गौतम गंभीर को नवीन ने भारत का लीजेंड माना है’।

अपनी टीम के खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए

मुंबई के खिलाफ खेले जा रहे मैच में लखनऊ को शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिसके बाद नवीन ने कहा कि हर किसी को मेंटर, कोच, प्लेयर या किसी और को सभी को अपने टीम के खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए। मैं हमेशा मैदान में अपने साथी खिलाड़ियों के समर्थन में खड़ा रहूंगा और इसके साथ-साथ दूसरों से भी इसी बात की उम्मीद करूंगा। गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट का जमकर समर्थन किया है और वह भारत के लेजेंडरी प्लेयर रहे हैं।

गंभीर से बहुत कुछ सीखने को मिला

गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए नवीन ने आगे बताया कि ‘मैं गौतम गंभीर का एक मेंटर, एक कोच और क्रिकेट के लेजेंड प्लेयर के रूप में बहुत अधिक सम्मान करता हूं। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है, फिर चाहे वह मैदान के अंदर की बात हो या बाहर की, क्रिकेट को लेकर खिलाड़ी को किस तरह से सतर्क रहना चाहिए उन्होंने बहुत कुछ सिखाया है’।

नवीन और विराट के बीच हुई नोकझोंक

1 मई को जब लखनऊ का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेला गया, तो उस समय नवीन और विराट कोहली के बीच काफी भिड़ंत हो गई थी। दोनों के बीच जमकर बहस भी छिड़ी, इसके बाद नवीन उल हक के समर्थन में गौतम गंभीर भी उतर आए और उनकी भी विराट कोहली से नोकझोंक शुरू हो गई। इसके बाद इन दोनों के बीच छिड़ी नोकझोंक को टीम के साथी खिलाड़ियों ने मिलकर सुलझाया। नवीन, विराट कोहली के साथ छिड़ी बहस के बाद जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार भी हुए, जिसके चलते उनके सामने स्टेडियम में कई बार कोहली – कोहली के नारे भी लगाए गए।

Read Also:-IPL 2023, CSK vs GT : शुभमन गिल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली के साथ इस ग्रुप में हुए शामिल