IPL 2023 : इस बड़ी गलती के कारण हार्दिक पांड्या को मिली 5 रनों से शिकस्त, वहीं दिल्ली की उम्मीदों पर डटे रहे ईशांत शर्मा
IPL 2023 : इस बड़ी गलती के कारण हार्दिक पांड्या को मिली 5 रनों से शिकस्त, वहीं दिल्ली की उम्मीदों पर डटे रहे ईशांत शर्मा

IPL 2023 : आईपीएल का 44 वां मुकाबला कल दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टायटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे और 20 ओवर में 130 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस 6 विकेट पर 125 रन ही बना सकी जिसके चलते उसे दिल्ली कैपिटल्स के हाथों इस मुकाबले में 5 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात को दिया 131 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने मैच के दौरान टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही। विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट तो अपना खाता तक खोलने में असमर्थ रहे। वही कप्तान डेविड वॉर्नर और अन्य सलामी बल्लेबाजों को मात्र 2 रनों पर ही पवेलियन लौटना पड़ा। इसी बीच प्रियम गर्ग 10 रन, रिली रोसो 8 रन और मनीष पांडे मात्र 1 रन ही बना सके।

इसके बाद जहां अक्षर पटेल 27 रन तो वही रिपल पटेल 23 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने में कामयाब रहे। मैच के आखिरी में अमन खान 44 गेंदों में 51 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 8 विकेट खोने के बाद 130 रन बना सकी। वही मोहम्मद शमी ने गुजरात टाइटंस के लिए 4 विकेट इसके साथ-साथ मोहित शर्मा द्वारा 2 विकेट लिए गए।

हार्दिक पांड्या की इस गलती से गुजरात को मिली शिकस्त

जहां टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, वहीं लक्ष्य के पीछे उतनी गुजरात टाइटंस की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही। जहां विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा अपना खाता तक खोलने में असमर्थ रहे, वही स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल द्वारा मात्र 6 रनों का ही योगदान निभाया गया, इसके साथ-साथ विजय शंकर द्वारा भी 6 रन जोड़े गए, वही नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे डेविड मिलर अपना खाता तक खोलने में असमर्थ रहे।

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 53 गेंदों में 59 रनों की तारी खेलें, वही अभिनव मनोहर हार्दिक पांड्या के सहयोग में 26 रन ही जोड़ सके, इसके साथ साथ राहुल तेवतिया द्वारा 20 रन बनाए गए जिसके बाद भी गुजरात टाइटंस को इस मुकाबले में 5 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके साथ-साथ खलील अहमद और ईशांत शर्मा दिल्ली कैपिटल्स के लिए दो-दो विकेट झटकने में कामयाब रहे और इस आईपीएल टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स अपना तीसरा मुकाबला भी जीत गई।]

Read Also:-IPL 2023, DC vs GT : जीत के बाद भी डेविड वॉर्नर ने इस खिलाड़ी पर जताई नाराजगी, बताया दुख  का कारण