IPL 2023, DC vs GT : जीत के बाद भी डेविड वॉर्नर ने इस खिलाड़ी पर जताई नाराजगी, बताया दुख  का कारण

By Sangeeta Tiwari On May 3rd, 2023

IPL 2023, DC vs GT : जीत के बाद भी डेविड वॉर्नर ने इस खिलाड़ी पर जताई नाराजगी, बताया दुखी होने का कारण

IPL 2023, DC vs GT : आईपीएल 2023 का 44 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे और 20 ओवर में 8 विकेट गवांकर 130 रन बनाने में कामयाब रहे। वही जवाब में उतरी गुजरात टाइटंस 20 ओवर में मात्र 6 विकेट गंवाकर सिर्फ 125 रन ही बना सकी, जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स यह मैच 5 रनों से जीत गई। जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपना एक बयान दिया।

जीत के बाद डेविड वॉर्नर ने दिया बयान

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 5 रनों से शिकस्त दी। जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बयान देते हुए कहा कि,

‘ हमने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन हमारे बल्लेबाजों को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी को इसका श्रेय जाता है। हमारी टीम की तरफ से रिपल पटेल और अमन खान ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की, जिससे हमें अपने विकेट को बचाने में सहायता मिली, क्योंकि मुझे रन आउट होना बेहद खराब लगता है। मैं नहीं जानता कि बीच में हमने कैसी बल्लेबाजी की, हमने बस सकारात्मकता बरतते हुए बल्लेबाजी करने का प्रयास किया’।

इसके साथ-साथ डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स टीम की गेंदबाजी पर भी बात करते हुए कहा कि,

‘गेंदबाजी के दौरान भी हमने अधिक से अधिक विकेट लेने का प्रयास किया। वही ईशांत शर्मा की काफी बेहतरीन बल्लेबाजी रही। उन्होंने टीम के लिए जो करने का सोचा था, उन्होंने वैसा ही किया। जब गुजरात टाइटंस की तरफ से राहुल तेवतिया आउट हुए, तो मुझे थोड़ी परेशानी जरूर हुई। हमारी टीम में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए एनरिक नार्खिया को जाना जाता है, लेकिन उनसे जो उम्मीदें लगाई गई थी वह उन पर खरे नहीं उतर सके।’

दोनों टीमों की कुछ ऐसी रही प्लेइंग XI

गुजरात टाइटंस :

गुजरात टाइटंस में सम्मिलित खिलाड़ियों में हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया , राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोश लिटिल और मोहित शर्मा के नाम शामिल है।

दिल्ली कैपिटल्स :

दिल्ली कैपिटल्स में सम्मिलित खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रिली रोशौ, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया और ईशांत शर्मा के नाम शामिल है।

Read Also:-DC VS SRH : सनराइजर्स के खिलाफ मिली हार के बाद डेविड वॉर्नर ने दिया बड़ा बयान, बताया कहां हुई गलती