विराट फॉफ की RCB के सूर्या - नेहल ने उड़ाए परखच्चे, 6 विकेट से जीत कर मुंबई की उम्मीद बढ़ी

IPL 2023, MI vs RCB : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कल 9 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस के बीच एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस के हाथों आरसीबी को 6 विकेट से शिकस्त मिली। इस मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियंस का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर जैसी मजबूत टीम के साथ था, जिसमें मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, उसके बाद आरसीबी 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं लक्ष्य के पीछे उतरी मुंबई इंडियंस 6 विकेट इस मुकाबले को जीतने में कामयाब साबित हुई।

मुंबई इंडियंस को मिला 200 रनों का लक्ष्य

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम का काफी अच्छा आगाज रहा। ‌मुकाबले के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी, जिसमें सलामी बल्लेबाज विराट कोहली मात्र 1 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही कप्तान और सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस 41 गेंदों में 65 रनों की बेहतरीन पारी खेलते नजर आए, वहीं इस बीच अनुज रावत मात्र 6 रन ही जोड़ सके, इसके साथ साथ महिपाल लोमरोर मात्र 1 रन ही बना सके।

ग्लेन मैक्सवेल नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे, जो 33 गेंदों में चार छक्कों की सहायता से 68 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रहे। 18 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिनेश कार्तिक और 10 गेंदों में 12 रनों का योगदान केदार जाधव द्वारा निभाया गया, जिसके चलते 20 ओवरों में 6 विकेट गवाने के बाद उनकी टीम 199 रन बनाने में कामयाब रही। मुंबई इंडियंस के लिए जेसन बेहरनडॉर्फ द्वारा 3 विकेट तो कैमरून ग्रीन, क्रिस जॉर्डन और कुमार कार्तिकेय मात्र एक एक विकेट ही अपने नाम कर सके।

सूर्या – नेहल ने मुंबई के वानखेड़े में किया तूफानी प्रदर्शन

आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, वहीं लक्ष्य के पीछे उतरी मुंबई इंडियंस के लिए विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 21 गेंदों में 4 छक्के सहित ‌41 रन जड़े। वहीं कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मात्र 7 रन ही जोड़ पाए।

सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे जिन्होंने 35 गेंदों में 83 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली, उनके इस मुकाबले में छह छक्के भी मौजूद थे। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे नेहल बढेरा 34 गेंदों में 52 रनों की आक्रमक पारी खेले, जिसके चलते यह मुकाबले मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

Read Also:-डेब्यू Test Match और अंतिम Test Match में शतक जड़ने वाले 3 बल्लेबाज, 2 ने भारतीय क्रिकेट को किया बदनाम