IPL 2023, CSK vs GT : शुभमन गिल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली के साथ इस ग्रुप में हुए शामिल

IPL 2023, CSK vs GT : आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जिसमें चेन्नई ने गुजरात को 15 रनों से शिकस्त दी। इस मैच में गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हालांकि वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम साबित हुए, लेकिन फिर भी इस पहले क्वालीफायर मुकाबले में उन्होंने 20 रन बनाते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।

विराट कोहली के साथ इस ग्रुप में हुए शामिल

मौजूदा समय में भारतीय टीम के युवा खिलाडी शुभमन गिल काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते लगातार एक के बाद एक पारी खेल उन्होंने सबको अपनी तरफ आकर्षित कर लिया हैं। इसके साथ-साथ रोज वह नए-नए रिकॉर्ड भी कायम कर रहे हैं। सीएसके के खिलाफ शुभमन गिल ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 42 रन बनाए, इसी के साथ आईपीएल 2023 में वह अपने 700 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

आईपीएल के एक सीजन में 700 से अधिक रन बनाने वाले शुभमन गिल दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। शुभमन से पहले साल 2016 आईपीएल सीजन के दौरान विराट कोहली ने 973 रन बनाए थे।

आईपीएल के एक सीजन में 700 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

आईपीएल के एक सीजन में जिन खिलाड़ियों ने 700 या 700 से अधिक रन बनाए हैं, उन खिलाड़ियों में सम्मिलित खिलाड़ियों में यह खिलाड़ी शामिल है।

साल 2016, विराट कोहली – 973 रन
साल 2022, जोस बटलर – 863 रन
साल 2016, डेविड वार्नर – 848 रन
साल 2018, केन विलियमसन – 735 रन
साल 2012, क्रिस गेल – 733 रन
साल 2013, माइकल हसी – 733 रन
साल 2023, फाफ डु प्लेसिस – 730 रन
साल 2013, क्रिस गेल – 708 रन
साल 2023, शुभमन गिल – 722 रन

आईपीएल 2023 में शुभमन का सफर

आईपीएल 2023 के इस 16वे सीजन में शुभमन गिल का शुरुआत से ही काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। अब तक खेलें 15 मुकाबलों में वह 722 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने 71 चौके और 23 छक्के भी लगाए हैं, वही इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल ने 2 शतक जड़ अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर लिया है।

Read Also:-DC vs CSK : जडेजा और वॉर्नर नजर आए मस्ती भरे अंदाज में, रहाणे ने भी ठिठौलिया अंदाज़ का उठाया आनंद, वायरल वीडियो