IPL 2023, LSG vs RCB : विराट कोहली और गौतम गंभीर ने की हदें पार, बीच मैदान लड़े दोनों खिलाड़ी, हाथापाई तक पहुंचे‌ हालात
IPL 2023, LSG vs RCB : विराट कोहली और गौतम गंभीर ने की हदें पार, बीच मैदान लड़े दोनों खिलाड़ी, हाथापाई तक पहुंचे‌ हालात

IPL 2023, LSG vs RCB : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 43वां मुकाबला खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरु की टीम पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी, इसके साथ ही लखनऊ सुपरजायंट्स को 126 रनों का लक्ष्य दिया गया, लेकिन लखनऊ की टीम अपने लक्ष्य पर खरी नहीं उतर सकी और अपनी पारी में सिर्फ 108 रन ही बना सकी जिसके चलते 18 रनों से इस मैच को हार गई। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 40 गेंदों पर सबसे अधिक 44 रन बनाने में कामयाब रहे, इसके साथ ही विराट कोहली 31 रनों की पारी खेले।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बेहतरीन प्रदर्शन के चलते 18 रनों से यह मैच जीतने में कामयाब रही, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस प्लेयर ऑफ द मैच बने। इसके बाद लखनऊ के मेंटोर के साथ विराट कोहली का झगड़ा हो गया और वह झगड़ा इतना अधिक बढ़ गया, कि उसका सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वीडियो वायरल हो रहा है।

कोहली और गंभीर के बीच छिड़ी जंग

]

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल के 43वें मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटित हो गई, जिसका सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रहा है। जी हां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच लखनऊ सुपर जायट्स के मेंटोर में जोरदार बहस छड़ गई। हालांकि अभी इसका कारण सही ढंग से स्पष्ट नहीं हो सका है।

वीडियो में साफ नजर आ रहा है, कि लखनऊ सुपर जायंट्स के अमित शर्मा और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस बचाव करने के लिए बीच में आए। जिसका वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी IPL 2013 में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच इसी तरह से जंग छिड़ी चुकी है।

दोनों टीमों की ऐसी रही प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में  विराट कोहली, फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड के नाम शामिल हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग XI

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में खिलाड़ियों में केएल राहुल (सी), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, यश ठाकुरके नाम शामिल है।

Read Also:-IPL 2023, LSG vs RCB : विराट कोहली गौतम गंभीर पर पड़े भारी, केएल राहुल की इस गलती से लखनऊ को मिली 18 रनों से शिकस्त