IPL 2023 : हैदराबाद के फैंस मैं नजर आया कोहली के लिए बेपनाह प्यार, 'भगवान की तरह की पूजा' वायरल तस्वीरें और वीडियो

IPL 2023 : विराट कोहली ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। वही विराट कोहली के शतक जड़ने के कारण ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से हराने में कामयाब रहा और आलोचकों के मुंह पर जोरदार तमाचा मारा। विराट कोहली के शतक जड़ने के साथ ही हैदराबाद का राजीव गांधी स्टेडियम आरसीबी और कोहली के नारों से गुंजायमान हो उठा।

जिस समय विराट कोहली स्टेडियम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे थे, उस समय दर्शक उनके आक्रमक अंदाज के दृश्य का आनंद उठा रहे थे। उसके बाद उन्हें फैंस के द्वारा भगवान की तरह से पूजा गया। हर किसी ने कोहली को खुश करने का भरपूर प्रयास किया, क्योंकि विराट कोहली के शतक जड़ने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा थ।

सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो हुए वायरल

हैदराबाद के फैंस में विराट के प्रति इस कदर दीवानगी नजर आ रही है, कि उसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाए हुए हैं। कुछ ऐसा ही एक फोटो यूजर्स के निशाने पर आया, जिसमें विराट की जर्सी पहने विराट का एक फैन बिग स्क्रीन पर चल रहे कोहली के इंटरव्यू के दौरान हाथ जोड़कर खड़ा नजर आ रहा है।

कोहली ने लोगों को कहा शुक्रिया

वही स्लो मोशन में बना एक और वीडियो जमकर सुर्खियां बटोरता नजर आ रहा है, जिसमें जब विराट कोहली शतक जड़कर पवेलियन की तरफ लौट रहे थे, उस समय जैसे ही वह बाउंड्री लाइन के निकट आए, तो फैंस ने जोर-जोर से कोहली- कोहली चिल्लाना शुरू कर दिया। वही विराट कोहली ने भी अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा करने में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी।

ऊपर की तरफ नजर उठाकर विराट कोहली ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान कई फैंस तो विराट को सिर झुका कर सलाम करते दिखाई दिए। शतक जड़ने के बाद कोहली ने एसआरएस के युवा खिलाड़ियों को अपने ऑटोग्राफ भी दिए। इसके साथ ही वही ग्राउंड स्टाफ के साथ फोटो खिंचवा कर वह महफ़िल में छा गए। कोहली के लिए उनके चाहने वाले बेपनाह प्यार लुटा रहे हैं। जोकि तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

हैदराबाद ऑडियंस की जमकर की तारीफ

विराट कोहली ने लोगों के प्रति अपना प्यार देखकर हैदराबाद के ऑडियंस की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यहां भीड़ गजब कि एकत्रित थी। मैंने फाफ डु प्लेसिस को भी इस बारे में बताया था, ऐसा प्रतीत हुआ मानो वह हमारे लिए कोई घरेलू खेल हो। मेरा नाम लेते हुए वहां के दर्शक मेरा हौसला बढ़ा रहे थे। किसी भी दर्शक को मैंने अपना समर्थन करने के लिए विवश नहीं किया, यह एक बेहद अद्भुत स्थिति है, कि इतने सारे दर्शकों को आप किस तरह से खुश कर सकते हैं।

Read Also:-IPL 2023 : आईपीएल में यशस्वी जायसवाल रच बैठे इतिहास, तोड़ दिया 15 साल पुराना रिकॉर्ड