IPL 2023, DC vs GT : हार के बाद हार्दिक पांड्या ने बताया हार का असली कारण, इन पर फोडा हार का ठीकरा
By Sangeeta Tiwari On May 3rd, 2023

IPL 2023, DC vs GT : आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना जाता है, जिसे लेकर लोगों में काफी रोमांच नजर आ रहा है। दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 44वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। पहले बल्लेबाजी करते हुए वह 130 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रहे, वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात 6 विकेट के नुकसान पर मात्र 125 रन ही बना सकी जिसके चलते गुजरात टाइटंस को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों इस मैच में 5 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में गुजरात टाइटंस की शिकस्त के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कुछ बातों पर प्रकाश डाला, आइए जानते हैं क्या रहीं वह बातें।
हार के बाद हार्दिक पांड्या बोले यह बात
मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली शिकस्त के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि,
‘आखरी के कुछ ओवरों में हमें 120 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन हम आखिरी ओवर में अपने कई विकेट खो बैठे, इसी बीच राहुल तेवतिया का विकेट भी गिर गया। मैच के आखिरी ओवर में हमने काफी विकेट खोए। हमने काफी प्रयास किया, लेकिन आज हमें सफलता नहीं मिल सकी। हमारा आज का दिन ही खराब था, बीच के ओवर्स में हमने काफी प्रयास किया लेकिन हमें कामयाबी नहीं मिल सकी। अभिनय की दृष्टि से आज का मैच कुछ नया था, हमारे कई विकेट गिर गए लेकिन फिर भी आखिरी तक हमने काफी मशक्कतो का सामना करते हुए काफी बेहतरीन और शानदार खेल खेला है’।
हार्दिक पांड्या ने आगे बताया कि,
’10 ओवर में हमें 80 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन हमें इस मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा, क्योंकि हम बेहतरीन तरीके से नहीं खेल सके। हमारी इस हार का कारण हमारी बल्लेबाजी रही, क्योंकि हम इस दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी करने में असमर्थ रहे। सभी चीजें तो अक्सर होती ही रहती हैं, लेकिन आईपीएल की ब्यूटी तो उसके मैदान से ही होती है जिसे हमेशा बरकरार रहना चाहिए’।
दोनों टीमों की ऐसी रही प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस :
गुजरात टाइटंस में सम्मिलित खिलाड़ियों में ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया , राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोश लिटिल और मोहित शर्माऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया , राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोश लिटिल और मोहित शर्मा के नाम शामिल हैं।
दिल्ली कैपिटल्स :
दिल्ली कैपिटल्स में सम्मिलित खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रिली रोशौ, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया और ईशांत शर्मा के नाम शामिल है।
Read Also:-IPL 2023, DC vs GT : जीत के बाद भी डेविड वॉर्नर ने इस खिलाड़ी पर जताई नाराजगी, बताया दुख का कारण