DC vs CSK : जडेजा और वॉर्नर नजर आए मस्ती भरे अंदाज में, रहाणे ने भी ठिठौलिया अंदाज़ का उठाया आनंद, वायरल वीडियो

DC vs CSK : आईपीएल के रोमांचक मुकाबलों का दौर चल रहा है, और इस समय मैदान पर काफी दिलचस्प नजारे देखने को मिल रहे हैं। कुछ ऐसे ही शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दिल्ली में खेले गए मुकाबले के दौरान देखने को मिला। जी हां इस मैच के दौरान अपने ठिठौलिया अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले दोनों खिलाड़ियों ने अपने मस्ती भरे अंदाज से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। इनके बीच हंसी ठिठोली रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी, जिन्हें देख दर्शक भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर सके। पांचवें ओवर में लोगों को इस नजारे का आनंद उठाने का मौका मिला।

अजिंक्य रहाणे ने लिए वॉर्नर के मजे

मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर और रविंद्र जडेजा के बीच मौज मस्ती का नजारा देखने को मिला। रविंद्र जडेजा रन आउट करने के बाद डेविड वॉर्नर को डराने का प्रयास कर रहे थे। हुआ कुछ ऐसा की पांचवें ओवर में दीपक चाहर की पहली दो गेंदों पर वॉर्नर ने बाउंड्री लगाई, हालांकि उनकी तीसरी गेंद को वॉर्नर ने कवर की तरफ मारकर 1 रन चुराने का प्रयास किया और इसमें उन्हें सफलता भी मिली।

इधर गेंद स्टंप से चूक कर मिड विकेट के फील्डर की तरफ चली गई, जहां अजिंक्य रहाणे ने तेजी के साथ गेंद उठाई और वॉर्नर के मजे लेने का प्रयास किया, और गेंद को तेजी के साथ फेंक दिया। लेकिन उसके बाद वॉर्नर फिर क्रीज पर वापस आ गए। गेंद एक बार फिर स्टंप तक नहीं पहुंची और वापस जडेजा के पास आ गई।

डेविड वॉर्नर ने लिए रवींद्र जडेजा के मजे, चलाई तलवार

मैच जैसे जैसे आगे बढ़ रहा था, डेविड वॉर्नर और रविंद्र जडेजा के बीच हंसी मजाक बढ़ता ही जा रहा था। उनके हंसी मजाक को दर्शकों के द्वारा भी काफी पसंद किया गया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच टॉम एंड जेरी जैसा खेल शुरू हो गया। जहां जडेजा ने वॉर्नर को डराने के प्रयास में गेंद को फेंकने का इशारा किया, वहीं वॉर्नर भी आधी क्रीज पर रुक जाते हैं। उसके बाद जडेजा ने एक बार फिर से वार्नर को डराने का प्रयास किया, लेकिन इस बार वार्नर जडेजा की नकल करते हुए बल्ले को तलवार की तरह लहराते हुए नजर आए।

वार्नर के इस अंदाज को देखकर जडेजा अपनी हंसी पर नियंत्रण नहीं रोक सके। और वह हंसने लगे, और गेंद को अपने हाथ में ही बनाए रखा। इसके बाद वॉर्नर भी क्रीज पर पहुंच गए, इस तरह से दो फील्डर्स के बीच गेंद हाथ में आने के बाद भी डेविड वॉर्नर रन आउट होने से बच गए। इस समय रवींद्र जडेजा और डेविड वॉर्नर का यह ठिठोली भरा अंदाज क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Read Also:-IPL 2023 : शतक जड़ विराट कोहली को आई पत्नी की याद, किया अनुष्का को वीडियो कॉल, पत्नी ने दिया यह रिएक्शन