IPL 2023 :CSK ने रचा इतिहास, 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने वाली बनी इकलौती टीम, 4 बार जीता आईपीएल का खिताब,

IPL 2023 : आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। जी हां महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली CSK गुजरात टाइटंस को 15 रनों से शिकस्त देते हुए फाइनल में पहुंच गई है, और इस जीत के साथ सीएसके इस लीग में दसवीं बार फाइनल में पहुंचने वाली इकलौती टीम बन गई है। पहले मुकाबले में सीएसके द्वारा गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया गया, वहीं जवाब में गुजरात 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी, और 15 रनों से इस मैच को हार गई । अब दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई और लखनऊ का मुकाबला खेला जाएगा, और जो भी टीम इस मुकाबले में जीतेगी उसे 26 मई को मुकाबला खेलना होगा।

CSK का IPL सफर

इस सीजन से पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स 13 बार आईपीएल में भाग ले चुकी है। जिसके चलते वह 11 बार प्लेऑफ के लिए और 9 बार फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इसके साथ साथ 4 बार आईपीएल का खिताब भी अपने नाम किया है, और पांच बार CSK रनरअप रही है। अब एम एस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके आईपीएल सीजन के दौरान पांचवां खिताब जीतने में कामयाब हो सकती है।

दो बार नहीं कर सकी क्वालीफाई

आईपीएल इतिहास के दौरान धोनी की अगुवाई वाली सीएसके मात्र दो बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही। साल 2020 में ऐसा पहली बार घटित हुआ था, जब सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही उसके बाद साल 2022 में भी सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम पाई गई थी।

Read Also:-Team India World Cup : रवि शास्त्री का बड़ा दावा, यह तीन खिलाड़ी वर्ल्ड कप स्क्वॉड में पा सकते हैं जगह