Team India World Cup : रवि शास्त्री का बड़ा दावा, यह तीन खिलाड़ी वर्ल्ड कप स्क्वॉड में पा सकते हैं जगह
By Sangeeta Tiwari On May 24th, 2023

Team India World Cup : आईपीएल 2023 के 16वे सीजन में रोमांचक मुकाबलों का दौर चालू है। इस सीजन कई युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सुर्खियों में छाए हुए हैं, जिनमें रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल,तिलक वर्मा और जितेश शर्मा के नाम शामिल है। पूर्व कोच रवि शास्त्री आईपीएल 2023 के मुकाबलों में युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हो रहे हैं। उनका मानना है कि इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए यह युवा खिलाड़ी काफी सटीक बैठ सकते हैं।
यशस्वी और रिंकू चल रहे बेहतरीन फॉर्म में
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का आईपीएल में काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। वह राजस्थान रॉयल्स के लिए 575 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। रिंकू सिंह केकेआर की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आए हैं। रवि शास्त्री का मानना है की यशस्वी जयसवाल और रिंकू सिंह यह दोनों भविष्य के ऐसे स्टार खिलाड़ी है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय टीम का जलवा बरकरार रख सकते हैं।
✅ Yashasvi Jaiswal
??
??
✅ Rinku Singh
??Ravi Shastri reveals the five young batters lighting up the IPL that could be in the mix for India’s @cricketworldcup squad later this year 🤔
— ICC (@ICC) May 18, 2023
आईसीसी रिव्यू के लेटेस्ट एपिसोड के दौरान रवि शास्त्री ने संजना गणेशन से बातचीत के दौरान बताया, कि जिस तरह से यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन में प्रदर्शन किया है, मेरे लिए उनका यह प्रदर्शन पिछले साल की तुलना में काफी बेहतरीन रहा है। इन खिलाड़ियों का खेल में इंप्रूवमेंट करना एक बेहद सकारात्मक संकेत है।
जो इस बात को प्रदर्शित करता है कि युवा खिलाड़ी अपने खेल पर काम करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। यह खिलाड़ी चीजों को समझाते हुए अपने काम पर ध्यान देते हैं। इस सीजन उन्होंने ऐसा ही किया। अपनी जिस भरपूर ताकत के साथ यशस्वी मैदान पर शार्ट लगाते नजर आए हैं, वह काफी बेहतरीन रहा है। दूसरा खिलाड़ी रिंकू सिंह है, जो अपने आप में ही एक महान हस्ती होने के साथ-साथ नाखूनों जैसा कठोर भी है।
दोनों ही खिलाड़ी काफी कठिनाइयों से गुजरे
रवि शास्त्री ने इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर बताया कि यह दोनों ही खिलाड़ी काफी कठिनाइयों का सामना करते हुए उभर कर सामने आए हैं। अपने जीवन की शुरुआत में ही दोनों को कठिन परिश्रम करना पड़ा है। इन दोनों के लिए कुछ भी इतना आसान नहीं रहा है, दोनों ने अपने जीवन में इस मुकाम तक आने के लिए कठिन संघर्ष किया है। इसके साथ रवि शास्त्री का यह भी करना कहना है, कि इस साल के वर्ल्ड कप से पहले भारत का गेंदबाजी आक्रमण भी पूर्ण रूप से तैयार है।
लेकिन इसके साथ साथ जैसा कि प्रतीत होता है, कि हमारे आसपास ऐसे युवा बल्लेबाज मौजूद हैं, जो इस टूर्नामेंट से पहले काफी बेहतरीन फॉर्म के साथ अंतिम टीम में प्रवेश पा सकते हैं। रवि शास्त्री का कहना है अगर बल्लेबाजी की बात की जाए तो तिलक वर्मा, जितेश शर्मा ऐसे खतरनाक खिलाड़ी है, जो सबसे अलग है। इन सबके साथ साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज साईं सुदर्शन का भी नाम इसी लिस्ट में शामिल है।
तिलक वर्मा, यशस्वी जयसवाल और रिंकू सिंह के लिए नाम
रवि शास्त्री ने आगे बताया, कि मैं इस वर्ल्ड कप के लिए तिलक वर्मा, यशस्वी जयसवाल और रिंकू सिंह के नाम को आगे रखूंगा। यह ऐसे उम्मीदवार हैं जो ऋतुराज गायकवाड के साथ आगे बढ़ने की काबिलियत रखते हैं। यह ऐसे खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड कप को जीतने के लिए अपनी फार्म के आधार पर चयन के लिए जोर दे सकते हैं। अगर कोई खिलाड़ी किन्ही कारण वश चोटिल हो जाता है, तो यह सीधे उसके स्थान पर खेलने की काबिलियत रखते हैं।