IPL 2023 : WTC FINAL से पहले भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, केएल राहुल हुए चोटिल, वायरल वीडियो
By Sangeeta Tiwari On May 2nd, 2023

IPL 2023 : लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 43वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें लखनऊ टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले इस खिलाड़ी का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए एक बहुत ही बुरी खबर साबित हो सकता है।
ऐसे हुए चोट का शिकार
केएल राहुल बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं, हुआ कुछ ऐसा की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस मैच के दौरान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी, वही केएल राहुल दूसरे ही ओवर में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए दूसरे ओवर में मार्कस स्टोइनिस गेंदबाजी कर रहे थे, इसके साथ ही ओवर की अंतिम बॉल पर फाफ डू प्लेसिस ने बेहतरीन कवर ड्राइव खेली। केएल राहुल जिसे रोकने के लिए गेंद के पीछे भागे, लेकिन बीच मैदान में ही वह गिर पड़े और चोट के चलते वह करहाने लगे।
KL Rahul in lots of pain.
He is walking off the pitch. pic.twitter.com/LBuPVsfKCg
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 1, 2023
चोटिल हालत में मैदान के बाहर ले जाया गया
केएल राहुल मैच के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं, जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। उन्हें कितनी अधिक गंभीर चोटें आई हैं, अभी इस बात का कोई खुलासा नहीं किया गया। लेकिन वह जिस सिचुएशन में मैदान में गिरे थे उसे देखकर तो ऐसा ही प्रतीत होता है कि अब वह इस मैच में बल्लेबाजी करने में असमर्थ हो सकते हैं। इसके साथ-साथ यह भी बताया जा रहा है कि दौड़ते समय राहुल की हैमस्ट्रिंग खिंच गई थी।
Wishing K L Rahul sir a speedy recovery. 🙏#KLRahul #RCBVSLSG pic.twitter.com/MMqvZREjaT
— 𝗗𝗛𝗔𝗡𝗨𝗦𝗛 (@OxygenRSY) May 1, 2023
मैच का कैसा रहा हाल
अगर इस मैच की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 69 रन बनाने में कामयाब रही, वहीं विराट कोहली 31 रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान और अनुज रावत क्रीज पर डटे हुए हैं। आइए जानते हैं इस मैच के दौरान दोनों टीमों की कैसी रही प्लेइंग इलेवन।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड के नाम शामिल है।
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग XI
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन में सम्मिलित खिलाड़ियों में केएल राहुल (सी), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, यश ठाकुर के नाम शामिल हैं।