IPL 2023 : प्लेऑफ से पहले गुजरात टाइटंस के लिए आई बुरी खबर, यह तेज गेंदबाज हुआ बुरी तरह से घायल
By Sangeeta Tiwari On May 22nd, 2023

IPL 2023 के 16वे सीजन में सोमवार 15 मई को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक मैच खेला गया, जिसमें गुजरात टाइटंस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की और प्लेऑफ की रेस में अपनी जगह पक्की कर ली। हालांकि इस मैच के दौरान गुजरात टाइटंस के लिए एक बहुत बुरी खबर सामने आई है। जी हां टीम के धाकड़ गेंदबाज नूर मोहम्मद बुरी तरह से चोट का शिकार हो गए हैं।
ऐसे हुए चोट का शिकार
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान नूर मोहम्मद सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान 16 ओवर में हेनरिक क्लासेन को गेंद फेंक रहे थे, लेकिन यह गेंद नूर मोहम्मद ने ऑफ स्टंप पर फेंकी। वही क्लासेन ने इस गेंद को सामने खेल दिया लेकिन गेंद इतनी अधिक तेज रफ्तार में थी। कि नूर मोहम्मद खुद का बचाव करने में नाकाम रहे, जिसके चलते उन्होंने छलांग भी लगाई, लेकिन छलांग लगाने में उन्हें थोड़ी देर हो गई जिसके चलते गेंद उनके टखने से जा लगी।
आईपीएल में नूर मोहम्मद का रहा बेहतरीन प्रदर्शन
अफगानिस्तान के स्पिनर नूर मोहम्मद का आईपीएल 2023 में काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। अब तक 9 मुकाबलों में नूर मोहम्मद 11 विकेट ले सके हैं। वही इस दौरान उनका एवरेज 19.45 का है। इस सीजन के दौरान नूर मोहम्मद का बेस्ट प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ देखने को मिला था, जिसमें नूर मोहम्मद ने 3 विकेट लिए थे। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ गेंदबाजी से सभी को चौंका कर रख दिया है। कई लोग तो राशिद खान को नूर मोहम्मद का भाई भी बताते बताते हैं।