IPL 2023 :‌ पिछले साल नीलामी में रिकॉर्ड तोड़ने वाले इन 3 खिलाड़ियों को इस बार नहीं मिल सकेगा कोई खरीददार
IPL 2023 :‌ पिछले साल नीलामी में रिकॉर्ड तोड़ने वाले इन 3 खिलाड़ियों को इस बार नहीं मिल सकेगा कोई खरीददार

IPL 2023 : इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। और पूरे देश में इसे लेकर गर्मा गर्मी का माहौल बना हुआ है। अभी पिछले ही दिनों आईपीएल की फ्रेंचाइजियों द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी गई थी। रिलीज किए गए खिलाड़ियों में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी शामिल है, जो आगामी आईपीएल ऑक्शन सीजन में शामिल हो सकेंगे। इसके साथ साथ इन खिलाड़ियों में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी मौजूद है, जो पिछले आईपीएल सीजन के दौरान काफी महंगे साबित हुए थे, लेकिन इस सीजन के दौरान उन खिलाड़ियों पर शायद ही कोई बोली लगाने वाला हो आइए जानते हैं, ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में।

ओडियन स्मिथ

पिछले आईपीएल सीजन के दौरान पंजाब किंग्स द्वारा 6 करोड़ कीमत में खरीदें गए ओडियन स्मिथ अपने प्राइज के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुए आईपीएल के दौरान यह खिलाड़ी 6 आईपीएल मैचों में 11 की इकोनामी से मात्र 6 विकेट ही हासिल कर सका।

अपने बल्ले से भी यह खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहा, जिसके चलते इस साल आईपीएल ऑक्शन से पहले ही पंजाब किंग्स द्वारा उन्हें रिलीज कर दिया गया। उनके प्रदर्शन को देखते हुए अब यह नहीं कहा जा सकता कि किसी भी आईपीएल टीम के द्वारा उन्हें दोबारा खरीदने में कोई दिलचस्पी दिखाई जाएगी।

रोमारियो शेफर्ड

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड को पिछले आईपीएल ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा 7 करोड़ से अधिक कीमत दे अपनी टीम में शामिल किया गया था। लेकिन रोमारियो भी अपने प्राइज के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे, और अपने प्रदर्शन के चलते किसी को भी प्रभावित नहीं कर सके।

आईपीएल के दौरान यह खिलाड़ी सिर्फ 6 मैच खेले जिसमें 14146 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाने में कामयाब रहा वहीं गेंदबाजी में भी यह खिलाड़ी काफी महंगा साबित हुआ 10.86 की स्ट्राइक रेट से यह खिलाड़ी सिर्फ तीन विकेट चटका सका, जिसके चलते इस आईपीएल ऑक्शन सीजन से पहले ही हैदराबाद की टीम द्वारा उन्हें रिलीज कर दिया गया। अब हालिया प्रदर्शन के चलते आईपीएल के दौरान रोमारियो शेफर्ड का इतनी अधिक कीमत में बिकना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर निकोलस पूरन अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। जिसके चलते पिछले आईपीएल ऑक्शन के दौरान हैदराबाद टीम द्वारा 10.75 करोड़ रुपए की कीमत देकर इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया गया था। इस खिलाड़ी से टीम उम्मीद लगाए थी, कि यह आईपीएल ऑक्शन के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

लेकिन आईपीएल 2022 में 144.34 के स्ट्राइक रेट से यह खिलाड़ी 300 से अधिक रन बनाने में कामयाब रहा। जो टीम के लिए बेहतर नहीं थे, जिसके चलते हैदराबाद की टीम द्वारा इस आईपीएल ऑक्शन से पहले ही इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया गया। अब निकोलस के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है, कि इस आईपीएल सीजन के दौरान इस खिलाड़ी का बिकना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

Read Also:-IPL Auction के लिए 991 खिलाड़ियों ने दर्ज कराया अपना नाम, देखिए लिस्ट किस देश से आएं कितने आवेदन