IPL 2023: लो हो गयी भविष्वाणी, इस टीम के ऊपर सजेगा आईपीएल 2023 की जीत का ताज
IPL 2023: लो हो गयी भविष्वाणी, इस टीम के ऊपर सजेगा आईपीएल 2023 की जीत का ताज

IPL Auction :  इंडियन प्रीमियर लीग साल 2023 के लिए इसी महीने नीलामी होनी है। इसमें ऑक्शन के लिए दुनिया भर के देशों से क्रिकेटर ने अपना-अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। बीसीसीआई ने गुरुवार शाम को इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि कुल 991 खिलाड़ियों ने अगले साल होने वाले टूर्नामेंट के लिए होने वाली नीलामी में अपने नाम शामिल होने के लिए अपने-अपने नाम दिए हैं। इस लिस्ट में भारत के 714 खिलाड़ी हैं तो वहीं विदेशी 277 खिलाड़ी है। जिनमें से सबसे ज्यादा यानी कि 57 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं।

Read More : रेलवे में नौकरी करते थे धोनी, रूममेट के साथ बांटा था हर सुख-दुःख समय मिलते ही सीधा परिवार के साथ पहुंचे विपिन से मिलने ….

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दिया बयान

‘अगर हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को शामिल करती है तो इस नीलामी में कुल 87 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी। इसमें 30 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।’

नीलामी के लिए दावेदारी पेश करने वाले खिलाड़ियों की प्रमुख बातें

आईपीएल 2023 के लिए 991 खिलाड़ियों ने अपने नाम दिए हैं। जिसमें से 714 खिलाड़ी भारतीय हैं। इनमें से 19 खिलाड़ी कैप्ड है यानी कि वह भारत के लिए पहले ही खेल चुके हैं।

अपनी दावेदारी पेश करने वाले इन खिलाड़ियों में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या कुल 277 है। जिसमें से 166 कैप्ड प्लेयर्स हैं। यह 277 खिलाड़ी 14 अलग-अलग देशों के लिए खेलते हैं।

बता दें कि विदेशी खिलाड़ियों में 20 खिलाड़ी असोसिएट टीमों से हैं। (यानी कि ऐसी टीम ICC के पूर्ण सदस्य का दर्जा प्राप्त नहीं है)

वहीं अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों में से 91 ऐसे नाम हैं। जो आईपीएल के पिछले सीजन में खेल चुके हैं।

अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ियों में से 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो बीते आईपीएल सीजन का हिस्सा रह चुके हैं

रजिस्टर कराने वालों में अभी तक आईपीएल का एक भी सीजन नहीं खेलने वाले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 604 है। जबकि ऐसे विदेशी खिलाड़ियों की संख्या महज 88 है।

आईपीएल के नियम के मुताबिक हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ियों को रख सकती है। अगर हर फ्रेंचाइजी नीलामी में अपने इस कोड को पूरा यानी कि 25 खिलाड़ियों तक पहुंचाती है। तो कुल 87 खिलाड़ी नीलामी में बिक सकते हैं। इनमें से 30 खिलाड़ी विदेशी भी हो सकते हैं।

किस देश से आए हैं कितने रजिस्ट्रेशन

बीसीसीआई के द्वारा सांझा की गयी लिस्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने कराए हैं। ऑस्ट्रेलिया के 57, साउथ अफ्रीका के 52, वेस्टइंडीज के 33, इंग्लैंड के 31, न्यूजीलैंड के 27, श्रीलंका के 23, अफगानिस्तान के 14, आयरलैंड के 8, नीदरलैंड्स के 7, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, यूएई के 6, नामीबिया के 5 और स्कॉ़टलैंड के 2 क्रिकेटरों के नाम सामने आए हैं।

Read More : “महेंद्र धोनी की वजह से दिनेश को जगह छोड़नी पड़ी…” दिनेश कार्तिक के पिता ने माही को लेकर कही ये बात