आयरलैंड दौरे के लिए भारत की C टीम तैयार, पृथ्वी शॉ होंगे कप्तान, तो 13 खिलाड़ियों को Team India में मिलेगा डेब्यू का मौका

Team India : अगस्त के महीने में भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर जा सकती है। एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेगी। एशिया कप और वर्ल्ड कप को देखते हुए BCCI द्वारा भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने पर विचार किया जा सकता है, जिसके चलते आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेलने के लिए एक युवा टीम भेजी जा सकती है।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पांड्या को इस सीरीज से आराम देते हुए इंडिया C टीम के खिलाड़ियों को आयरलैंड सीरीज पर भेजा जा सकता है।

युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

भारत और आयरलैंड के बीच अगस्त महीने में तीन मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए BCCI द्वारा एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है।इस सीरीज के खिलाफ खेलने के लिए टीम के सभी युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

बीसीसीआई आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में 15 खिलाड़ियों की टीम भेज सकती है, जिसमें आईपीएल 2023 के दौरान बेहद शानदार प्रदर्शन करने वाले 13 खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। वही पृथ्वी शॉ आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान बनाए जा सकते हैं, और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को उपकप्तानी की बागडोर सौंपी जा सकती है।

टीम का चयन IPL 2023 के आधार पर होगा

IPL 2023 में बेहद शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में BCCI द्वारा मौका दिया जा सकता है। इसमें युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता है। वही विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा को शामिल किया जा सकता है। इसके साथ IPL के दौरान गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे और मोहसिन खान को भी मौका दिया जा सकता है।

आयरलैंड सीरीज के लिए 15 सदस्य टीम इंडिया

आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेलने के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल खिलाड़ियों में पृथ्वी शॉ (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, मयंक डागर, सुयश शर्मा, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, यश ठाकुर, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे और मोहसिन खान के नाम शामिल हैं।

Read Also:-2023 वर्ल्ड कप Rohit Sharma का हो सकता है आखिरी, संन्यास के बाद हार्दिक नहीं बल्कि यह खिलाड़ी बनेगा भारतीय टीम का परमानेंट कप्तान