Indian Team के ऐसे 3 खिलाड़ी जिन्हें पसंद है मांसाहारी खाना, शाकाहारी खाने से रहते हैं काफी दूर

देश के कोने कोने से Indian Team में खिलाड़ियों का तांता लगा रहता है, जिनमें प्रत्येक खिलाड़ी की जीवन शैली, उसके खाने पीने का ढंग आज सब कुछ एक दूसरे से भिन्न भिन्न होता है। धीरे-धीरे सब आपस में मिलजुल कर एक दूसरे की अच्छी बुरी आदतों को अपनाने का प्रयास करते हैं। कुछ ऐसी ही एक सबसे बड़ी आदत भारतीय खिलाड़ियों में नजर आई और वह है मांसाहारी भोजन की। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के नाम बताएंगे, जिनका बिना चिकन और मटन के खाना ही नहीं पूरा नहीं होता है।

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर शामिल है। उन्हें समुद्री भोजन बहुत अधिक पसंद है। कई मौकों के दौरान यह दिग्गज क्रिकेटर मांसाहारी भोजन का सेवन करते देखा गया। सचिन तेंदुलकर को कीमा पराठे, प्रान मसाला, लस्सी, सुशी और साशिमी जैसी डिस बेहद पसंद है। इसके साथ ही सचिन को लेकर यह भी कहा जाता है कि उन्हें खाना बनाने का बहुत शौक है।

अगर उनके करियर की बात की जाए, तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक 200 टेस्ट खेले हैं, जिसमें वह 15921 रन, 463 एकदिवसीय मैचों में 18426 रन और एक T20 मैच में 10 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।

वीरेंद्र सहवाग

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का इस लिस्ट में दूसरा नाम शामिल है। जब भारतीय टीम में वीरेंद्र सहवाग की एंट्री हुई थी, तब वह पूर्ण रुप से शाकाहारी भोजन पसंद करते थे, लेकिन सचिन के साथ उनकी दोस्ती क्या हुई कि वह भी मांसाहारी भोजन के शौकीन हो गए। सचिन ही वह पहले इंसान हैं, जिन्होंने सहवाग को पहली बार मांसाहारी भोजन खिलाया था।

अगर दिग्गज क्रिकेटर सहवाग के करियर की बात की जाए तो वह 104 टेस्ट मैचों में 49.34 की औसत से 8586 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ ही 251 वनडे मैचों में उन्होंने 104.34 की स्ट्राइक रेट के साथ 8273 रन बनाए। वही टी-20 मैचों में वह 145.39 के स्ट्राइक रेट के साथ 394 रन बनाने में कामयाब रहे।

सुरेश रैना

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना का इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर नाम शामिल है। हर किसी को मालूम है कि सुरेश रैना खाने के बहुत अधिक शौकीन हैं,और वह मांसाहारी भोजन बहुत पसंद करते हैं। उन्हें भी सचिन के जैसे ही खाना पकाने का बेहद शौक है। वह अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग प्रकार की डिश भी तैयार करते रहते हैं।

अगर सुरेश रैना के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो वह 18 टेस्ट मैचों में 26.48 की औसत से 768 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ ही भारतीय टीम के लिए खेले गए 226 एकदिवसीय मैचों में वह 5615 रन बनाने के साथ-साथ 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 134.79 के स्ट्राइक रेट से 1604 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।

Read Also:-कौन है AB de Villiers और Suryakumar Yadav में सबसे बेहतर 360 डिग्री बल्लेबाज? आंकड़ों से हुआ स्पष्ट