विदेशी धरती पर भारतीय टीम ने मचाया कहर, बल्ले से किया आक्रामक प्रदर्शन,Virat Kohli जड़ें 10 देशों के खिलाफ 76 शतक

भारतीय कप्तान Virat Kohli ने अंतरराष्ट्रीय करियर में अपना 76 वा शतक जड़ बड़ा कारनामा कर दिखाया है। शुक्रवार को वेस्टइंडीज में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। विराट कोहली का यह टेस्ट का 29 वां शतक रहा, वह एकदिवसीय में 46 वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक जड़ चुके हैं। इसके अतिरिक्त टेस्ट की बात की जाए तो नाबाद 254 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ किया बड़ा कारनामा

वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली 180 गेंदों पर अपना शतक बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उन्होंने 10 चौके भी लगाए और 121 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अतिरिक्त दूसरे दिन खेली पहली पारी में भारतीय टीम 438 रन बनाकर आउट हो गई, वही जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम दिन का खेल खत्म होने पर पहली पारी में 1 विकेट पर 86 रन बनाने में कामयाब रही। दो मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट की बात की जाए तो भारतीय टीम को पारी से जीत मिली थी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के बारे में बात की जाए तो 34 वर्षीय विराट कोहली अब तक 10 देशों के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने सबसे अधिक 16 शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़े हैं, वही श्रीलंका के खिलाफ 15 तो वेस्टइंडीज के खिलाफ 12‌ शतक जड़ने का कारनामा कर दिखाया। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 100 शतक के बाद शतकों के मामले में विराट दूसरे नंबर पर मौजूद है।

500वे मैच में शतक जड़ रचा इतिहास

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली में 8 -8, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7, बांग्लादेश के खिलाफ 6, पाकिस्तान के खिलाफ 2, जबकि अफगानिस्तान और जिंबाब्वे के खिलाफ उन्होंने 1-1 शतक जडा है। विराट कोहली ने अपना 76 वां शतक पूरा करने में 559 पारियां खेली हैं, जहां सचिन तेंदुलकर 587 पारियों में 76वें शतक तक पहुंच सके थे, वहीं विराट कोहली का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है, और वह अपने 500वें मैच में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं।

इसके अतिरिक्त विराट कोहली के ‌टेस्ट रिकॉर्ड के बारे में बात की जाए, तो वह अब तक 7 देशों के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में अब तक सबसे अधिक 8 शतक जड़े हैं, वही इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने 5 -5, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-3, बांग्लादेश के खिलाफ दो शतक जड़ने मैं कामयाब रहे हैं।

विदेशी धरती पर किया कमाल

विराट कोहली के टेस्ट करियर पर नजर डालें, तो उनके टेस्ट के 29 में से 15 शतक घरेलू सरजमीं के बाहर के हैं यानी विराट का विदेशी सरजमीं पर काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। वह आस्ट्रेलिया में सबसे अधिक शतक लगाने में कामयाब रहे, इसके अतिरिक्त इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज में उन्होंने 2-2 शतक जड़े हैं, वहीं एक शतक न्यूजीलैंड में भी जड़ा है। इसके अतिरिक्त वह अपनी सरजमीं पर सिर्फ 14 शतक ही लगा सके हैं, उसके साथ विदेशी धरती की बात की जाए तो वह सिर्फ वेस्टइंडीज में ही दोहरा शतक जड़ सके हैं।

वही विराट कोहली के टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक 111 मैचों में वे 8676 रन बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने 29 शतकों के साथ-साथ 29 अर्धशतक भी लगाए हैं। 274 एकदिवसीय में वह 46 शतक और 65 अर्धशतको की सहायता से 12898 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके अतिरिक्त 115 टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने एक शतक और 37 अर्धशतकों की‌ सहायता से‌ 4008 रन बनाए हैं।

Read Also:-IND vs WI : शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल की तरह सेलिब्रेट करते नजर आए विराट कोहली, वायरल वीडियो