Asia Cup 2023 के फाइनल में पहुंच भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, अब पाकिस्तान से होगा फाइनल मुकाबला

Asia Cup 2023 : इन दिनों हांगकांग में एशिया क्रिकेट परिषद महिला इमर्जिंग एशिया कप 2023 का मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके पहले संस्करण में भारतीय टीम का दमदार प्रदर्शन रहा। 19 जून को भारत और श्रीलंका के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा।

अब भारतीय महिला इंडिया को दूसरे फाइनलिस्ट मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है, जिसका सेमीफाइनल मुकाबला 20 जून को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला कांटेदार होगा। जो भी टीम यह मैच जीतने में कामयाब रही, फिर उसका फाइनल में सामना भारतीय टीम के साथ होगा।

सेमीफाइनल मुकाबला होगा पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच

महिला इमर्जिंग एशिया कप 2023 का पहला संस्करण खेला गया, जोकि बेहद रोमांचक रहा। इस टूर्नामेंट के दौरान कई मुकाबले देखने को मिले, लेकिन तमाम परिस्थितियों से गुजरने के बाद अब यह टूर्नामेंट अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। 20 जून को इसका दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच खेला जाएगा।

दोनों टीमों के बीच इस मैच के दौरान कांटेदार टक्कर देखने को मिल सकती है। क्योंकि फाइनल को देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। जो भी टीम इस मैच को जीतने में कामयाब रही 21 जून को भारतीय टीम के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी।

भारतीय टीम ने किया Asia Cup 2023 के फाइनल में प्रवेश

भारतीय टीम का हांगकांग में एशिया कप में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। जिसके चलते भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है। जिसमें पाकिस्तान, नेपाल और हांगकांग की टीमें मौजूद थी। पूरे ग्रुप में भारतीय टीम का दबदबा बरकरार रहा। अभी सभी टीमों को लीग स्टेज में तीन तीन मैच खेलने हैं।

जिसमें भारतीय टीम को 3 में से दो मैचों में जीत और एक मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी। भारतीय टीम अंक तालिका में 4 अंकों के बेहतर रन रेट के साथ फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। ऐसे में देखना यह होगा कि 21 जून को वह पाकिस्तान और बांग्लादेश में से किस टीम के साथ सामना करेगी। हालांकि फैंस की तो यही इच्छा है कि पाकिस्तान जीत जाए, जिसके चलते वह फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने का आनंद उठा सकें।

Read Also:-World Cup के दौरान पाकिस्तान को मिला करारा जवाब, BCCI ने PCB की इस शर्त को मानने से किया इनकार