World Cup के दौरान पाकिस्तान को मिला करारा जवाब, BCCI ने PCB की इस शर्त को मरने से किया इनकार

World Cup : काफी लंबे समय सेऔर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के बीच एशिया कप को लेकर तगड़ा विवाद चल रहा था ,जोकि थमने का नाम नहीं ले रहा था, लेकिन अब कहीं जाकर उस विवाद का अंत हो पाया है। पर उस विवाद के थमने के बाद अब वनडे World Cup को लेकर अगला विवाद छिड़ गया है।

इस बार वनडे विश्वकप का आयोजन भारत में होना है, जिसके लिए बीसीसीआई की तरफ से शेड्यूल बना कर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड को भेजा गया है, ताकि सर्व सहमति से इस कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा की जा सके, लेकिन पाकिस्तान अक्सर अपनी आदतों से बाज नहीं आता है, जिसके चलते उसने इस कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए असहमति व्यक्त की है।

पीसीबी की आपत्ति का क्या रहा कारण

बीसीसीआई द्वारा जो कार्यक्रम तय किए गए हैं, उनके अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वनडे वर्ल्ड कप में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने हैं, लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड द्वारा इंकार कर दिया गया है, और कहा गया है कि चेन्नई की पिच स्पिन फ्रेंडली नहीं है। वहीं अफगानिस्तान के पास अच्छे स्पिन गेंदबाज मौजूद है, जिसके चलते उसे वहां अधिक फायदा होगा जिसके चलते वेन्यू में बदलाव किए जाएं।

बीसीसीआई ने उठाए सख्त कदम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा अफगानिस्तान के खिलाफ मैच चेन्नई में ना करा कर कहीं और कराने के प्रस्ताव को बीसीसीआई की तरफ से नकार दिया गया है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बीसीसीआई द्वारा कहा गया कि जबतक कोई बड़ा कारण सामने नहीं आता है तब तक ‘विश्व कप (World Cup 2023) के दौरान मैचों के आयोजन के लिए जो वेन्यु निर्धारित किए गए हैं उनमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.’

विश्व कप के काउंट डाउन की शुरूआत

क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन 4 साल बाद किया जा रहा है, जिसके लिए काउंट डाउन की शुरुआत हो चुकी है। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार घटित हुआ है, जब किसी देश की तरफ से अकेले वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। भारत में इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो जाएगी, जिसका पहला मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा, वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को भिड़ंत होगी। साल 2019 में इंग्लैंड वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहा था।

Read Also:-अब जडेजा क्रिकेट छोड़ Big Boss में बिखेरेंगे जलवा, जडेजा ने खुद किया इसका ऐलान