IPL 2023 : यह तीन भारतीय खिलाड़ी IPL से रखते हैं उम्मीद ,लेकिन सन्यास की कगार पर खड़े इन खिलाड़ियों को शायद ही मिल सकेगा कोई खरीददार
IPL 2023: यह 3 भारतीय खिलाड़ी IPL से रखते हैं उम्मीद ,लेकिन संन्यास की कगार पर खड़े इन खिलाड़ियों को शायद ही मिल सकेगा कोई खरीददार

IPL 2023: कोच्चि में 23 दिसंबर से मिनी ऑक्शन का आयोजन होने जा रहा है। जिसके चलते IPL 2023 की चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई है। इस मेगा ऑक्शन के दौरान 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाने वाली है। ऑक्शन के दौरान केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, मयंक अग्रवाल जैसे बड़े खिलाड़ियों पर पैसों की धुंआदार बरसात होती नजर आ सकती है। वही तीन भारतीय अनुभवी खिलाड़ियों को भी इस आगामी आईपीएल से काफी उम्मीदें होंगी लेकिन नीलामी के दौरान इन खिलाड़ियों को शायद ही कोई खरीददार मिल सके आइए जानते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में।

मोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके मोहित शर्मा उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है, जो आईपीएल 2023 से काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं। लेकिन शायद ही कोई फ्रेंचाइजी ऑक्शन के दौरान ऐसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना चाहेगी।

मोहित की बढ़ती उम्र को देखते हुए शायद ही कोई टीम उन्हें अपने साथ शामिल करना चाहेगी। जबकि 34 वर्षीय मोहित शर्मा आईपीएल का खास एक्सपीरियंस रखते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में खेल चुके मोहित शर्मा द्वारा अब तक आईपीएल में कुल 86 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 8.44 की बेहतरीन औसत से गेंदबाजी करते हुए वह 92 विकेट झटकने में कामयाब रहे। वहीं इस टूर्नामेंट के दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/14 रहा है।

अमित मिश्रा

टीम इंडिया के अनुभवी और जादुई लेग स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हैं। आईपीएल के इतिहास में अमित मिश्रा का नाम सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर शुमार है।

अधिक उम्र होने के कारण इस खिलाड़ी को भी आईपीएल में चांस नहीं मिल सकेगा। 40 वर्षीय अमित मिश्रा अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला साल 2021 में खेलने में कामयाब रहे। वहीं इस साल आईपीएल 2010 के मिनी ऑक्शन में भी इस खिलाड़ी का नाम दर्ज है। लेकिन इन्हें नीलामी के दौरान किसी भी खरीददार का मिलना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है।

प्रत्येक फ्रेंचाइजी ऐसे खिलाड़ी पर अधिक पैसा लगाने के बारे में सोचेगी, जिसको काफी लंबे समय तक अपनी टीम में रख सके। अब तक अमित मिश्रा आईपीएल के दौरान 154 मुकाबले खेले, जिसमें 7.35 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए वह166 विकेट अपने नाम दर्ज करने में कामयाब रहे।

पियूष चावला

भारत के तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व कर चुके दिग्गज लेग स्पिनर पीयूष चावला भी आईपीएल से ही उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं, लेकिन इनकी भी बढ़ती उम्र ही इस परेशानी का सबसे बड़ा कारण बनी हुई है। आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में पीयूष चावला का नाम भी शामिल है। आईपीएल के दौरान सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वह शुमार है।

पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेल चुके पीयूष चावला भी इस बार आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना नाम दे चुके हैं। लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी के द्वारा इस खिलाड़ी को खरीदना और अपनी टीम में शामिल करना बहुत अधिक मुश्किल नजर आ रहा है। आईपीएल के 165 मैचों में 157 विकेट लेने में वह कामयाब रहे हैं इसके साथ साथ इस दौरान इनका इकॉनमी 7.88 रहा है।

Read Also:-3 साल में 7 मौके देकर सीएसके के जिस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता, वहीं खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान में मचा रहा है तबाही