आईपीएल 2023: क्रिकेट के मैदान में 151 के स्ट्राइक से मचाता है तूफान, मुंबई और सीएसके के बीच होगी खिलाड़ी को खरीदने की होड़
आईपीएल 2023: क्रिकेट के मैदान में 151 के स्ट्राइक से मचाता है तूफान, मुंबई और सीएसके के बीच होगी खिलाड़ी को खरीदने की होड़

आईपीएल का मिनी ऑप्शन का स्टेज सजने में महज 2 दिनों का समय ही बचा है। लेकिन इससे पहले खिलाड़ियों को लेकर के अलग-अलग चर्चाएं हो रही है। कई फ्रैंचाइजियों ने तो उन खिलाड़ियों का चयन भी कर लिया है। जिनको टीमों में आगे खेलना चाहती हैं। लेकिन इस वक्त हम ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं। जिन्हें आईपीएल का काफी अच्छा अनुभव है। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे अनुभवी खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं। जो जिस टीम में भी शामिल होंगे यकीनन उसकी किस्मत खुल जाएगी।

Read More : IPL 2023: 10 टीमें इन 3 ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर आईपीएल के दौरान खेलेंगी दांव, इनमें से एक बन सकता है हैदराबाद का कप्तान

खिलाड़ी के पास मौजूद है बेहतरीन स्ट्राइक रेट

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि कैरीबियन खिलाड़ी निकोलस पूरन है। वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी पिछले काफी समय से अपने खेल की वजह से सुर्खियों में है विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी खिलाड़ी का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। कहा जा रहा है कि एक खिलाड़ी जिस भी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ेंगे। उसे आईपीएल 2023 में काफी फायदा होने वाला है। क्योंकि आईपीएल के दौरान इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट भी 151 का रहा है।

इन दो टीमों के साथ खेल चुके हैं आईपीएल

निकोलस पूरन अभी तक आईपीएल में पंजाब और हैदराबाद की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि इस पर हैदराबाद में उन्हें रिलीज कर दिया है। बता दें इस खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल में 44 पारियां खेलते हुए 912 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी काफी बेहतरीन रहा है। वेस्टइंडीज की टीम का यह खिलाड़ी कई बार अपनी टीम के लिए मैच विनिंग की भूमिका निभा चुके है।

खिलाड़ी पर टिकी है चेन्नई और मुंबई टीम की नजर

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल के सबसे सफल टीमें मानी जाती है। एक तरफा जहां मुंबई के खिलाड़ी किरोन पोलार्ड जो रिटायर हो चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ सीएसके के ब्रावो को भी रिलीज कर दिया है। ऐसे में दोनों ही टीमों की कोशिश यह रहेगी कि वह एक वेस्टइंडीज के खिलाड़ी को अपनी टीम में वापस शामिल करें। इसलिए यह अनुमान है कि यह दोनों ही बड़ी फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने की हर हाल में कोशिश करेंगी।

Read More : IPL 2023 : आईपीएल मिनी ऑक्शन में फ्लेमिंग के साथ दिखाई देंगे धोनी, इन खिलाड़ियों पर लगाएंगे दांव