टीम इंडिया को अब 18 अगस्त से जिम्बाम्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर सामने आ गई है। जी हां आपको बता दें कि जहां एक तरफ टीम के दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। तो वहीं टीम इंडिया का एक मजबूत खिलाड़ी चोटिल हो गया है।
Read More : ZIM vs IND: हेड कोच लक्ष्मण की देखरेख में शुरू हुई टीम इंडिया की प्रैक्टिस, 18 अगस्त को शुरू होगा टूर्नामेंट
वॉशिंगटन सुंदर हुए चोटिल
Latest from #IndvZim series.
Off-spinner Washington Sundar has been ruled out of 3-match ODI series due to left shoulder injury.
Hand injury in England '21.
Covid before SA '22.
Hamstring Injury WI/SL home '22
Finger injury IPL '22
Shoulder injury Zim '22.
All on-field. Bad luck— Kushan Sarkar (@kushansarkar) August 15, 2022
टीम के ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर चोट के कारण जिम्बाम्वे के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि काउंटी टीम लंकाशायर के लिए रॉयल लंदन वनडे कप के मुकाबले में फील्डिंग करते हुए खिलाड़ी के कंधे में चोट आई है।
बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने किया खुलासा

बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने नाम ना छापने की शर्त पर न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात को कहा है कि हां वॉशिंगटन सुंदर जवाब में से बाहर हो गए हैं। अब वही रिहैब की प्रक्रिया के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाएंगे। आपको बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर पिछले 1 साल में अलग-अलग तरह की चोट और कोविड-19 के चलते ज्यादातर नेशनल टीम से बाहर ही रहे हैं।
ज्यादातर मैचों में हुए चोटिल

पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच के दौरान यह खिलाड़ी चोटिल हो गए थे और उस मुकाबले में भी वह काउंटी क्रिकेट टीम का हिस्सा थे इस चोट के कारण आई पी एल 2021 के दूसरे हाफ और पूरे घरेलू सीजन को नहीं खेल पाए थे। जिसके बाद जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज से पहले इस खिलाड़ी को कोविड-19 हो गया था। हालांकि आईपीएल के दौरान खिलाड़ी के हाथ में चोट लगी जिसके कारण वह पांच मैच नहीं खेल पाए।
Read More : कोहली की कप्तानी में ख़त्म हुआ टीम इंडिया के इन 2 दिग्गजों का करियर, संन्यास लेकर हुए टीम से बाहर