विश्व कप 2023 से पहले भी होगा India - Pakistan के बीच मुकाबला, रोहित शर्मा के पास बदला लेने का सुनहरा अवसर मौजूद

India – Pakistan के बीच आज मैच का क्रेज इतना अधिक बढ़ गया है, कि लोग सिर्फ इसके एक मैच का आनंद उठाने के लिए पूरे वर्ल्ड कप तक को दांव पर लगाने से पीछे नहीं हटते हैं। इस बार भारत की सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। अक्टूबर महीने से विश्व कप की शुरुआत हो जाएगी, जिसके लिए अब सिर्फ 3 महीनों का समय ही शेष रह गया है, लेकिन इससे पहले भी आप भारत-पाकिस्तान के मैच का आनंद उठा सकते हैं।

एशिया कप में होगा भारत-पाकिस्तान का सामना

अब तक आई रिपोर्ट के मुताबिक इस बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के अंतर्गत 31 अगस्त से खेला जाएगा, जिसके पहले के चार मैचों का आयोजन पाकिस्तान में होगा और बाकी के 5 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।

इस बात की अभी कोई निश्चित जानकारी नहीं आई है, लेकिन अंदाजे के अनुसार 3 सितंबर को श्रीलंका के मैदान में भारत और पाकिस्तान का आमना सामना हो सकता है। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में शामिल किया गया है, जिसके चलते एक बार फिर सुपर 4 या फाइनल में इन दोनों का आमना-सामना हो सकता है।

वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप

एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा समय के हिसाब से फॉर्मेट का चयन किया गया है। जब पिछली साल T20 वर्ल्ड कप खेला जाना था, उस समय एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला गया था, लेकिन अब एक दिवसीय वर्ल्ड कप स्तर पर होने जा रहा है, तो इस बार एशिया कप भी सिर्फ 50 ओवर के फॉर्मेट में ही खेला जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें, कि एशिया कप पर लगातार विवाद छिड़ा हुआ है। जब तक इस टूर्नामेंट की शुरुआत नहीं हो जाती, तब तक इसके बारे में कुछ भी निश्चित नहीं कहा जा सकता।

कैसा रहा एशिया कप में रिकॉर्ड

अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में कुल मिलाकर 14 मैच खेले गए, जिसमें 7 मैचों में भारत को जीत मिली, वही 5 मैचों में पाकिस्तान ने जीत हासिल की और दो मैचों का अब तक कोई परिणाम सामने नहीं आ पाया। इसके साथ ही भारत एशिया कप का खिताब जहां 7 बार जीतने में कामयाब रहा, वहीं पाकिस्तान को यह खिताब सिर्फ दो बार ही हासिल हो सका।

Read Also:-World Cup 2023 से पहले जसप्रीत बुमराह की वापसी पर बड़ा अपडेट, जानिए खत्म होगा भारतीय फैंस का इंतजार