Asia Cup 2023 में एक या दो नहीं बल्कि 3 बार होगा भारत भारत पाकिस्तान का आमना सामना, मैच के शेड्यूल का हुआ ऐलान

Asia Cup 2023 :- भारत में इस साल वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, जिसके चलते भारत में इस साल 50 ओवर वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम अभी से जोरदार तैयारियां में जुटी पड़ी है। वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत में ही की जाएगी, लेकिन उससे पहले एशिया कप 2023 का आयोजन होना है,जिसकी शुरुआत 31 अगस्त से होने जा रही है। इसका आयोजन पाकिस्तान या श्रीलंका में किया जाएगा। एशिया कप 2023 की तारीखों का ऐलान भी किया जा चुका है।

एशिया कप में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 4 पाकिस्तान में और 9 श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे। एशिया कप 2023 का बेहद रोमांचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा, जिस पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला एशिया कप का मुकाबला कहां खेला जाएगा और इस मुकाबले के दौरान सिर्फ एक नहीं बल्कि 3 बार भारत और पाकिस्तान की टीमों का आमना सामना हो सकता है।

भारत-पाकिस्तान के बीच 3 सितंबर को खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला

15 जून को एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह मुकाबला करवाने का अधिकार पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारत की आपत्ति के चलते एशिया कप कराने का फैसला हाइब्रिड मॉडल से कराने का लिया गया है, जिसके चलते शुरुआती चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे वही बाद के 9 मैचो का आयोजन श्रीलंका में किया जाएगा।

अभी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले की तारीखों का कोई निश्चित ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन खबर आ रही है कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह रोमांचक मुकाबला 3 सितंबर रविवार के दिन खेला जा सकता है।

वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस साल होने वाले एशिया कप का आयोजन 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें 6 टीमें भाग लेंगी। इन टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। इसमें ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान और नेपाल वही ग्रुप B में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें मौजूद होंगी।

एशिया कप में पाकिस्तान से तीन बार भिड़ेगा भारत

एशिया कप 2023 के दौरान भारत और पाकिस्तान की टीमें दोनों एक ही ग्रुप में मौजूद है, जिसके चलते दोनों टीमों के बीच यह महा मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद अगर यह दोनों टीमें सुपर 4 में पहुंच जाती हैं, तो इन दोनों टीमों के बीच यह महा मुकाबला खेला जाएगा। वही सुपर 4 में अगर यह दोनों टीमें पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद रहती हैं, तो इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला भी खेला जा सकता है। इसका तात्पर्य है कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के दौरान कुल 3 मुकाबले खेलें जा सकते हैं।

Read Also:-Ambati Rayudu ने सन्यास से की वापसी, अब सीएसके की जर्सी में फिर से करेंगे चौके छक्के की बरसात